दल्लीराजहरा में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या में विस्फोटक बढ़ोतरी हो रही है आज दुसरे दिन दल्लीराजहरा में 19 संक्रमित पाए गए और डौंडी ब्लाक से 12 संक्रमित पाए गए इस प्रकार कूल 31 संक्रमितों की पहचान की गई |
दल्लीराजहरा
दल्लीराजहरा के 19 संक्रमितों में से एक को बालोद covid सेंटर एवं बाकि राजहरा में बनाये गए covid सेंटर भर्ती किया गया है आज पाए गए संक्रमितों में सबसे ज्यादा वार्ड क्र 18 से 05 एवं वार्ड क्र 02 से 02, वार्ड क्र 03 से 01, वार्ड क्र 06 से 01, वार्ड क्र 23 से 2, वार्ड क्र 25 से 03, वार्ड क्र 20 से 01, सेंट्रल टाउनशिप से 01, वार्ड क्र 16 से 01, वार्ड क्र 27 से 01, वार्ड क्र 10 से 01 संक्रमित पाए गए है |
डौंडी ब्लाक
डौंडी ब्लाक के 12 संक्रमितों में भैंसबोड़ से 08 एवं ठेठवारपारा चिखलाकसा से 04 संक्रमित पाए गए इस प्रकार डौंडी ब्लाक से कूल 12 संक्रमितों की पहचान की गई |
सभी संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री के आधार पर उनके संपर्क में आये लोगों की जांच 3-5 दिनों में की जाएगी जिससे कि कोरोना विस्फोट होने की सम्भावना दिख रही है प्रशासन द्वारा बार बार सुरक्षित रहने हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एवं घर से निकलने पर मास्क लगाने का अनुरोध किया जा रहा है कि किन्तु शहर में लगातार नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए लोग नजर आ रहे है ऐसी सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि प्रदेश के बहुत से जिलों में जिला कलेक्टर द्वारा लॉक डाउन लगाया जा चूका है अगर कोरोना के रफ़्तार में कमी नहीं आयी तो वह दिन भी दूर नहीं कि बालोद जिला भी लॉक डाउन हो जायेगा |