दल्लीराजहरा चोरी के 04 प्रकरणों में 03 आरोपी गिरफ्तार, चोरी किये गए आभूषण व अन्य सामान जप्त

0
1408

दल्लीराजहरा – दल्लीराजहरा में अलग अलग स्थानों में हुए चोरी के 04 प्रकरणों में 03 आरोपी की गिरफ़्तारी हो चुकी है | दल्लीराजहरा में मेन रोड चिखलाकसा, कॉलेज रोड वार्ड क्र 07, वार्ड क्र 26 अनिल प्रिटिंग प्रेस के पीछे और कुसुमकसा में हुए चोरी के उपरान्त पुलिस आरोपियों पर नजर रखे हुए थी और संदेहियों से पूछताछ की जा रही थी | इन चारों स्थानों पर हुए चोरी में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 02 नग सोने के कंगन, 15000 नकदी और 03 मोबाइल जब्त किया गया है |

चोरी की विस्तृत जानकारी अलग अलग प्रकरणों के आधार पर –

प्रकरण 01 – मेन रोड चिखलाकसा

अजय कुमार कुकरेजा पिता कन्हैया लाल कुकरेजा उम्र 43 साल साकिन वार्ड न. 02 मेन रोड चिखलाकसा थाना राजहरा में थाना आकर रिपोर्ट दर्ज काराया कि दिनांक 11.12.2020 के रात्रि 08:30 से 14.12.2020 के 22:30 बजे के मध्य अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के घर का दरपाजा का ताला तोड कर आलमारी में रखे 01 जोडी सोने का कंगन एवं नगदी रकम 21000 रू कुल कीमती 90,000 रू की चोरी कर ले गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में , नगर पुलिस अधीक्षक अब्दुल अलीम खान के निर्देशन में निरीक्षक टी.एस पटटावी , महिला प्रधान आरक्षक लता तिवारी, आरक्षक दीपक वानखेडे,  थामसन पीटर, श्यामाचरण, कोमल साहू ,ओम प्रकाश साहू के टीम द्वारा लगातार संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी। कि इस दौरान संदेही आरोपी से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया आरोपी से चोरी की मशरूका 02 नग सोने का कंगन एवं नगदी रकम 15000 रू की जप्ती की गई है।

प्रकरण 02 – कॉलेज रोड वार्ड क्र 07

कॉलेज रोड वार्ड 07 राजहरा का मोबाईल किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर  दिनांक 13.11.2020 को अपराध दर्ज किया गया जिसमे एक बालक से मोबाईल जप्त किया गया।    

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

प्रकरण 03 – वार्ड न. 26 अनिल प्रेस के पीछे

वार्ड क्र 26 अनिल प्रेस के पीछे की घटना है जो कि भुपेन्द्र साहू पिता गुलाब राम साहू उम्र 23 साल वार्ड न. 26 अनिल प्रेस के पीछे राजहरा में दिनाक 15.10.2020 की रात्रि घर मे मोबाईल जिसकी किईमत 10990/- रू को चार्ज में लगाया था जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी | पुलिस द्वारा नवापारा राजिम जाने पर संदेह के आधार पर पूछताछ में किशन गिलहरे पिता सुखेलाल गिलहरे उम्र 35 साल के पास से विवो का मोबाइल जब्त किया गया और गिरफ्तार कर लिया गया |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-8.png

प्रकरण 04 – कुसुमकसा

यह घटना कुसुमकसा की है जिसमे विनोद कुमार पिता रजनू राम धनकर उम्र 23 साल साकिन ग्राम कुसूमकसा के अनिल जेठवानी फुटस हाउस दुकान में चर्जिग में लगाया जिसे कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले जाने की राजहरा थाने में रिपोर्ट लिखाई गई थी जिसके पश्चात् जांच पड़ताल करने पर ग्राम पथराटोला में रूपेश गोरे पिता हन्सु गोरे उम्र 24 साल चोरी के मोबाईल के साथ दिनांक 13.12.2020  को  गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।