जनपद पंचायत बस्तर के ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी भवन, बाउंड्रीवाल व शौचालय का निर्माण पंचायत सचिव के द्वारा करवाया गया

0
295

जगदलपुर। जनपद पंचायत बस्तर के ग्राम पंचायत नदीसागर जरईगुड़ापारा में दो नवीन आंगनबाड़ी भवन, बाउंड्रीवाल व बड़े चकवा ओडारमुडी में 90 शौचालय का निर्माण पंचायत सचिव के द्वारा करवाया गया। इन दोनों कार्य मजदूरों का लगभग 3 लाख 34 हजार रुपए का भुगतान 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी पंचायत सचिव पवन बघेल द्वारा नहीं कराया गया है।
मजदूर बुधराम पिता जयमन सहित 27 मजदूरों ने बताया कि ग्राम पंचायत नदीसागर व दो नवीन आंगनबाड़ी भवन-बाउंड्रीवाल का बकाया भुगतान 1 लाख 45 हजार रुपये व ग्राम पंचायत बड़े चकवा में 90 शौचालय का बकाया भुगतान 1 लाख 89 हजार 250 रुपये पंचायत सचिव पवन बघेल निवासी ग्राम पंचायत बोड़नपाल जिला बस्तर के द्वारा 17 जुलाई 2017 से लेकर 12 अक्टूबर 2018 तक का निर्माण कार्य कराया गया था। इस कार्य में लगे मजदूरों द्वारा सचिव से पैसे की मांग करने पर सचिव द्वारा उन्हें शासन से पैसा प्राप्त नहीं होने की बात कही जाती है । 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक सचिव द्वारा इन मजदूरों को बकाया राशि की भुगतान नहीं की गई है। मजदूरों ने बताया कि कोरोना काल के दौरान उनके पास कोई काम नहीं था और पैसे की भारी दिक्कतों का सामना उन्हें करना पड़ा, किंतु हजारों बार सचिव से निवेदन करने के बाद भी सचिव द्वारा उन्हें भुगतान नहीं किया गया। साथ ही मजदूरों ने बताया कि बताया कि वे मजदूरी भुगतान को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मकार श्रमिक संगठन से भी गुहार लगाए हैं।
बस्तर जनपद सीईओ जयभान सिंह राठौर से फोन पर सम्पर्क किया गया, किन्तु उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।