सिख समाज के पांचवें गुरु अर्जुन देव के बलिदान दिवस पर शरबत वितरण

0
236

जगदलपूर। सिख समाज के पांचवें गुरु अर्जुन देव के बलिदान दिवस पर गुरुनानक चौक में शरबत वितरण किया। सिख समाज के शरबत वितरण कार्यक्रम में संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन भी शामिल हुए। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा सिख धर्म के प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।ऐसी मान्यता है कि गुरु ग्रन्थ साहिब पाठ के सृजन में पांचवें गुरु अर्जुन देव ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। धर्म के प्रचार के दौरान 30 मई 1606 में वर्तमान पाकिस्तान के लाहौर में अपना बलिदान दिया। दूसरी तरफ सिख समाज के गुरु की शहादत पर घंटों शरबत वितरण का कार्यक्रम समाज के अनुयायियों ने किया। सिख धर्म के अनुयायियों ने बताया कि शास्त्र के साथ शस्त्र रखने की बात वह हमेशा करते रहें जिसके कारण सिख समाज के लोग धर्म स्थापना के लिए कृपाण रखते हैं।