मोटरसाइकिल और ट्रक की भिड़ंत 3 गंभीर रूप से घायल

0
1387

कुसुमकसा __राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के लापरवाही के चलते ग्राम करियाटोला से मुख्यमार्ग में आ रहे मोटरसाइकिल की ट्रक की टक्कर हो गई जिसमे मोटरसाइकिल चालक सहित उसके साथी को गंभीर चोट आई है ,घायलों को 108 वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया है , जहां प्राथमिक उपचार के बाद उचित उपचार के लिए राजनांदगांव रिफर करने की तैयारी किए जाने की जानकारी मिली

घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार क्रमांक सी जी 08ए डी 1151 गिधाली से आयरन ओर भरकर रायपुर की ओर जा रहा था की ग्राम करियाटोला पूल के पास ग्राम करियाटोला से मुख्य मार्ग में आ रहे मोटरसाइकिल अचानक मुख्य मार्ग में आते ही ट्रक व मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमे मोटरसाइकिल सवार डौंडी निवासी राकेश धुर्वे व सेवाराम घायल हो गए घायल युवक राकेश ग्राम करियाटोला अपने ससुराल आया था तथा डौंडी जाने निकला था की दुर्घटना हो गई दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राजहरा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर दुर्घटना ग्रस्त मोटरसाइकिल तथा ट्रक को राजहरा थाना भिजवाया व रास्ता क्लियर कर दिया

 

ग्राम करियाटोला के ग्राम आने जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 930 के सड़क चौड़ीकरण व उन्नयन कार्य में मुख्य मार्ग से ग्राम करियाटोला जाने का मार्ग ना होने से ग्रामीण गांव पहुंच मार्ग निर्माण कराने की मांग करते आ रहे थे किंतु राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी निर्माण एजेंसी द्वारा वैकल्पिक एप्रोच सड़क का निर्माण करा दिया गया जो खतरनाक है जिसका खामियाजा मोटरसाइकिल सवार को चोटिल होकर भुगतना पड़ा घटना की जानकारी लगते ही ग्राम करियाटोला के ग्रामीण घटनास्थल पहुंचकर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों व निर्माण एजेंसी तथा शासन प्रशासन पर मुख्य मार्ग से गांव पहुँच मार्ग ठीक से ना बनाने पर जमकर भड़ास निकाली साथ ही आगामी दिनों में सड़क के लिए सड़क की लड़ाई लड़ने की बात कही