बकावंड के परियोजना अधिकारी व सूपर वाईजरों ने कार्यकर्ताओं से किया दुर्व्यवहार मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान कार्यक्रम स्थल से भगाए गए

0
639

जगदलपुर। बकावंड जनपद पंचायत क्षेत्र के महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को ड्रेस पहनने के कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम से भगाए जाने की जानकारी सामने आई है वहीं दूसरे ब्लाकों में कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार की समस्यायों का सामना करना नहीं करना पड़ा। बकावंड के सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार परियोजना अधिकारी व सूपरवाईजरों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को ड्रेस पहन कर कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की चेतावनी दी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रुंधे स्वर में कहा कि जब शासकीय आयोजन होते हैं तो भीड़ बढ़ाने हमें बुलाया जाता है किंतु जिस प्रकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम के दिन हमें खदेड़ा गया सिधे-सिधे हमारा अपमान किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने भेंट चौपाल कार्यक्रम में अपनी मांगों को रखने का ऐलान किया था जिसके कारण प्रशासनिक स्तर पर दवाब बनाने वर्दीधारी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम से दूर किया गया जबकि दीगर विकास खंडों में बकाया कार्यक्रम में यह लोग शामिल हुए। कुल मिलाकर परियोजना अधिकारी व सूपरवाईजरों को यह भय था कि कहीं हमारी शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ना कर दें।