भानपुरी…विकासखंड बस्तर के हायर सेकेंडरी स्कूल चपका में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा का प्रशिक्षण संकुल केंद्र चपका व संकुल केंद्र तारा गांव के 18 स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया गया प्रशिक्षण जिसमें अचानक आग लगने, वाहन दुर्घटना होने या प्राकृतिक आपदा होने पर कैसे प्राथमिक रूप से बचा जाए इस संबंध में प्रशिक्षित ट्रेनर के द्वारा बताया गया संकुल प्रचार्य लोकेश पांडे ने इस विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्राकृतिक विपदा के समय हम एक दूसरे का सहयोग कर मानव धर्म को निभाना चाहिए उक्त प्रशिक्षण शासकीय उच्च० मा० विद्यालय चपका में दिया गया इस दौरान संकुल केंद्र के प्रचार्य लोकेश पांडे के द्वारा इस आगामी शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु कार्य योजना पर प्रकाश डाला 16 जून से सभी शालाओं में प्रवेश उत्सव बच्चों की 100% उपस्थिति के साथ साफ सफाई मध्यान भोजन रंग रोगन लाइब्रेरी की नियमित उपयोग करने की जानकारी दी गई।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार संकुल केंद्र चपका में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत प्रशिक्षण का हुआ...