बालोद–हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की वार्षिक परीक्षा 2020 कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से स्थगित की गई थी, वह 14 सितंबर से पुनः प्रारंभ हो रही है । शासकीय महाविद्यालय गुरुर के प्राचार्य डॉक्टर जे. एल. बघेल जी ने बताया कि विश्वविद्यालय परीक्षा की समय सारणी विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दी गई है जिसमें स्नातक अंतिम वर्ष के

नियमित छात्र-छात्राओं एवं स्नातक प्रथम, द्वितीय , अंतिम वर्ष के स्वाधयाय छात्र-छात्राओं की परीक्षा ऑनलाइन संपन्न किया जाएगा ।छात्र-छात्राएं समय सारणी के अनुसार अपना प्रश्न पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.durguniversity.ac.in या महाविद्यालय के वेबसाइट www.gcgurur.org.in से डाउनलोड कर सकते हैं । महाविद्यालय के सूचना पटल में भी प्रश्न पत्र चस्पा किया जाएगा ।अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से भी महाविद्यालय द्वारा प्रश्न पत्र को प्रसारित किया जाएगा परीक्षा संबंधी समय सारणी एवं आवश्यक दिशा निर्देश महाविद्यालय के वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है । परीक्षार्थी उत्तर लिखने के लिए कॉलेज कॉपी या A4 साइज पेपर का उपयोग कर सकते हैं । प्रत्येक उत्तर पुस्तिका में विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए कवर पेज को लगाना अनिवार्य होगा । परीक्षा समाप्ति के 5 दिवस के अंदर उत्तर पुस्तिका को महाविद्यालय में जमा करना होगा । उत्तर पुस्तिका जमा करने संबंधी तिथि एवं आवश्यक निर्देश महाविद्यालय द्वारा पृथक से जारी की जाएगी ।
