बिगड़े हाईमास्ट लाईट का सुधार कार्य प्रारंभ, अब बस स्टैंड परिसर में फैलेगी रोशनी

0
158

जगदलपुर । अंतर्राज्यीय बस स्टैंड जगदलपुर में शाम ढलते ही गहरा अंधेरा छा जाता था। इसका लाभ उठाकर बस स्टैंड के आसपास के मनचले युवक बस स्टैंड पर आम लोगों के साथ अक्सर उठाईगिरी जैसी हरकत करते थे, लेकिन बस स्टैंड में पुलिस चौकी की स्थापना के साथ ऐसे उठाई गिरोह की हरकत पर काफी लगाम लगा। लेकिन स्थानीय व्यापारियों के अनुसार निगम द्वारा बस स्टैंड प्रांगण में रोशनी हेतु हाई मास पावर बल्ब लगाये गए थे, लेकिन उचित रखरखाव नहीं होने के कारण कुछ दिनों से वे खराब हो गए थे। कई बार इसकी जानकारी स्थानीय व्यापारियों द्वारा निगम प्रशासन को भी दी गई थी, लेकिन प्रशासन कोई उचित कार्यवाही नहीं की थी, लेकिन बस स्टैंड पुलिस चौकी के नवनियुक्त प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक कांतोपानी ने प्रभार लेते ही बस स्टैंड परिसर में फैले अंधेरे के मामले की जानकारी ली और उन्होंने निगम के आयुक्त से निवेदन किया कि अगर बस स्टैंड परिसर में लगे हाईमास पावर बल्ब को पुन: ठीक कर चालू कर दिया जाता है तो सुरक्षा की दृष्टिकोण से काफी उचित होगा और चौकी पुलिस के जवानों को बस स्टैंड की सुरक्षा करने में काफी आसानी होगी। निगम आयुक्त पटेल तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर बस स्टैंड परिसर के खराब हुए हाईमास्क पावर बल्ब को बनाने हेतु उनसे संबंधित कारिगरों को भेजकर उसके सुधार का कार्य प्रारंभ कराया।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

बस स्टैंड परिसर स्थित व्यापारियों ने चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक कांतोपानी एवं निगम आयुक्त के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड परिसर में कई छोटे छोटे कार्य अधूरे हैं अगर इन्हें भी निगम के माध्यम से ठीक करा लिया जाता है तो बस स्टैंड में आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक ने कहा कि मैं अपने उच्च अधिकारी पुलिस अधीक्षक दीपक झा,नगर पुलिस अधीक्षक सिदार एवं बोधघाट थाना प्रभारी सिन्हा के दिशा-निर्देश का पालन कर नये बस स्टैंड परिसर में सुरक्षा से संबंधित सभी मामलों में स्थानीय व्यापारी एवं आम नागरिकों की मदद लेकर उसे सुचारू कराने का प्रयास करूंगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg