बालोद–विकास खंड गुरूर के कोविड आइसोलेशन सेंटर धनोरा में भर्ती मरीजों के उपचार के साथ साथ स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रतिदिन प्रातः एवम् शायम कालीन योगाभ्यास हेतु डॉ दुष्यंत निर्मलकर, व डॉ डी सी जैन द्वारा जानकारी देते हुए प्रेरित कर योगाभ्यास कराई जाती है
योगाभ्यास हमारे जीवन में सेहत के लिए अभिन्न हिस्सा है, दवाई से उपचार के साथ साथ योगाभ्यास करने से जल्दी स्वास्थ्य लाभ मिलता है, व्यस्ततम जीवन शैली, अनियमित खान पान तनाव ग्रस्त रहने से सेहत पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। यदि हम नियमित रूप से
सुबह शाम समय निकालकर योग व सैर करे तो निश्चित रूप से निरोग व दीर्घायु बनेंगे साथ ही साथ संस्था में भर्ती मरीजों के मनोरंजन हेतु विभिन्न प्रकार की मनोरंजन सामग्री उपलब्ध कराई गई है जिससे लोग मनोरंजन कर समय व्यतीत करते हैं समय निकाल कर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे एवम् उनके स्टॉफ द्वारा शाम के वक्त समय निकाल मरीजों के साथ गजल व गाना सुनकर मनोरंजन किए करते है एव कोरोना संक्रमण के बचाव व संक्रमण की रोकथाम हेतु सामाजिक दूरी बनाए रखना, मास्क का उपयोग, साबुन से नियमित हाथ धुलाई किसी भी प्रकार से कोरोना के लक्षण चिन्ह होने पर जांच कराने हेतु समुदाय को प्रेरित करने आवश्यक दिशनिर्देश करते है।