राष्ट्रहित एवं जनहित में इंटक ने किया यह आयोजन
किरंदुल – मेटल माइन्स वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल द्वारा राष्ट्रहित एवं जनहित में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता जागरूकता संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। एमएमडब्ल्यूयू (इंटक) शाखा किरंदुल के अध्यक्ष विनोद कश्यप एवं सचिव ए के सिंह द्वारा सारगर्भित उद्बोधन में इस संगोष्ठी की महत्ता एवं आवश्यकता पर बल देते हुए जानकारी दी गई कि आज जिस प्रकार से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है, पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, यदि समय रहते हम सब इसका समाधान न कर सकें तो भावी पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी। इसलिए देश हित एवं जनहित में हम सभी का यह दायित्व बनता है कि पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के लिए हम सभी को अपना अपना योगदान सुनिश्चित करना होगा। एन.एम.डी.सी प्रबंधन द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रायः हमेशा अनेकों कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक करते रहते हैं। और अन्य शहरों की अपेक्षा किरंदुल परियोजना पर्यावरण एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते रहते हैं जिसके कारण कोरोना काल में किरंदुल क्षेत्र अन्य क्षेत्रो की अपेक्षा ज्यादा सुरक्षित रहा जिसके लिए एन.एम.डी.सी प्रबंधन और राज्य सरकार के नेक प्रयासों/कार्यों हेतु यूनियन के अध्यक्ष सचिव द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए आभार एवं धन्यवाद दिया । मंचासीन अतिथि की आसंदी से एमएमडब्ल्यूयू (इंटक) शाखा बचेली के सचिव आशीष यादव, कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत परीछा, किरंदुल नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय, ग्राम पंचायत कोडेनार की सरपंच मीना मंडावी, विधायक प्रतिनिधि ए.अनिल, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जोविंश पापा चंद, द्वारा भी संगोष्ठी में उपस्थित रहे |