योजनाओं की क्रियान्वयन और प्रगति का अधिकारी करें निरीक्षण:- केंद्रीय मंत्री बिश्वेश्वर टुडू

0
73

केंद्रीय मंत्री ने लिया समीक्षा बैठक

जगदलपुर, 12 जुलाई 2022/ भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की क्रियान्वयन और प्रगति का अधिकारियों द्वारा सतत् निरीक्षण किया जाए। साथ ही हितग्राहियों को केंद्रीय सहायता मद से मिले लाभ का पूर्व वर्षो के आकड़ों का आंकलन कर कार्य की प्रगति को अद्यतन किया जाए। उक्त निर्देश भारत सरकार के जलशक्ति एवं जनजातीय कार्य मंत्रालय के केंद्रीय राज्यमंत्री बिश्वेश्वर टुडू ने जिला कार्यालय जगदलपुर के आस्था सभाकक्ष में समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में कलेक्टर चंदन कुमार, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोहित व्यास सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्री टुडू ने जल जीवन मिशन, स्वास्थ मिशन, आदिवासी विकास विभाग के एकलव्य विद्यालय, विशेष केंद्रीय सहायता मद, वनधन केंद्र, ट्राईफेड, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, डीएमएफ मद, कोरोना टीकाकरण, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास योजना, पोस्टल सेवा, बीएसएनएल, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, पंडित दिनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण और अमृत मिशन योजना की प्रगति की समीक्षा किए। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए श्री टुडू ने निर्देशित किया कि उक्त कार्य को दिसम्बर 2023 तक पूर्ण कर लिया जाए और कार्य में गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान दिया जाए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को ट्राईवल क्षेत्र में मानव संसाधन की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताते हुए चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री ने जगदलपुर शहर को रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए किए गए कार्यवाही की जानकारी ली।