नारायणपुर विधानसभा के ग्राम चमई में 340 कार्यकता भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए विधायक चंदन कश्यप ने किया स्वागत

0
83

जगदलपुर….।छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम के दौरान ग्राम चमई में 340 कार्यकता भाजपा छोड़ काग्रेस में प्रवेश किए

विधायक कश्यप ने कहा कि आप सभी मेरे काम के कारण कांग्रेस में प्रवेश नहीं किए बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और प्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री भूपेश बघेल की सरकार की विभिन्न योजनाओं से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थामे है आसा करता हु की आप सभी भी भूपेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुंचने का काम करेगे जिससे जनता को काफी लाभ मिल पाएगा और फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगा।

ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम पोयाम ने कहा कि नारायणपुर विधानसभा में बीते 15 वर्षो तक भाजपा के मंत्री केदार कश्यप इस क्षेत्र के विधायक थे लेकिन क्षेत्र और जनता के लिए एक भी काम नहीं किए है ना ही इस क्षेत्र में आए है बीजेपी की सरकार और कार्यकर्ता सिर्फ और सिर्फ जनता को लूटने का काम किए है।

राजू साहू ने बताया कि 15 साल की भाजपा की सरकार सिर्फ छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को ठगने का काम किया है ना की प्रदेश के विकास के लिए कोई काम किया है और पूर्व मंत्री केदार कश्यप सिर्फ जनता को भरमित कर वोट बटोर का काम करते थे और जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार और क्षेत्र में चंदन कश्यप विधायक बने है तब से लगता क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है और लागत कांग्रेस की सरकार गरीबों की हित के लिए काम कर रही है जिससे आम जनों को काफी फायदा हो रहा है।

इस दौरान मर्दापाल ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम पोयाम,राजू साहू,विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र कोर्राम चमई सरपंच मेहतु शोरी, रामपथ शोरी, नीलधर, जगधर, विनोद, दसमन राजमन, नरेश फूलचंद, रुकचंद, सोनाधर मानकू रजु, सुखमन, रुगधर पीलाराम, सोमनाथ, बिल्लू, मुन्ना अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।