- लोकतांत्रिक प्रक्रिया से संपन्न होंगे भाजपा का बालोद में संगठन चुनाव- नीलू शर्मा
बालोद भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व के रूप में प्राथमिक सदस्यता अभियान, सक्रिय सदस्यता अभियान के पश्चात बूथ कमेटी गठन को अंतिम स्वरूप देते हुए मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन हेतु 30 नवंबर को प्रांतीय कार्यशाला के पश्चात 2 दिसंबर को भाजपा जिला बालोद की कार्यशाला रखी गई जिला कार्यशाला में चुनाव अधिकारी के रूप में प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा उपस्थित रहे l
शर्मा कार्यशाला में अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय बूथ- व्यवस्थित मंडल की संरचना के लिए संगठन द्वारा संवैधानिक प्रक्रिया को अपनाते हुए लोकतांत्रिक पद्धति का निर्वहन करते हुए कैसे संगठन की संरचना खड़ी होगी इस हेतु पार्टी के निर्देश एवं निर्धारित मापदंडों के अनुसार बुथ कमेटी का गठन इसके पश्चात मंडल अध्यक्ष की चुनाव की समस्त प्रक्रियाओं को विस्तार पूर्वक रखा उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा सदस्यता अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर 10 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा जो 30 नवंबर तक 11 करोड़ 30 लाख भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनाए गए वहीं छत्तीसगढ़ को मिले प्रदेश नेतृत्व द्वारा 60 लाख के लक्ष्य को पार करते हुए कार्यकर्ताओं के परिश्रम से एवं प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में 60 लाख66 हजार प्राथमिक सदस्य बनाए गए इसके आधार पर सक्रिय सदस्यता के निर्धारित मापदंडों को पूरा करते हुए भाजपा जिला बालोद में 100% लक्ष्य को प्राप्त करते हुए 1800 सक्रिय सदस्य पूर्ण करने पर जिले के समस्त कार्यकर्ताओं नेताओं को बधाई दिए वर्तमान जिले में 9 मंडल के अध्यक्षों की निर्वाचन की प्रक्रिया 1 से 15 दिसंबर तक संपन्न होगी वर्तमान स्थिति में पांच नए मंडलों का परिसीमन की प्रक्रिया चल रही है 6 दिसंबर के पश्चात प्रांतीय निर्देशों के आधार पर गठन की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी बालोद जिले में 50% बूथ कमेटी का गठन हो चुका है जिसे 5 दिसंबर तक जिले के समस्त 814 बूथ कमेटी का गठन किया जाएगा इसके पश्चात 7 दिसंबर को मंडल अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी इस वर्ष प्रदेश द्वारा आयु सीमा निर्धारित की गई है मंडल अध्यक्ष के लिए 30 से 45 वर्ष की आयु सीमा को ध्यान में रखकर जातिगत समीकरण क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए संगठन की संरचना की जाएगी इस हेतु पार्टी द्वारा निर्धारित गाइडलाइन को लेकर मंडल चुनाव अधिकारी व मंडल अध्यक्षों सहित मंडल चुनाव सहयोगियों से संपूर्ण जानकारी लेते हुए मार्गदर्शन किया इससे पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू ने जिला कार्यशाला के स्वागत उद्बोधन में तीन माह से लगातार बुथ से लेकर जिला स्तर के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा अथक परिश्रम से सदस्यता अभियान और सक्रिय सदस्यता अभियान में प्रांतीय स्तर पर सराहना योग्य कार्य के लिए समस्त कार्यकर्ताओं व नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में बुथ मंडल या जिले में नेतृत्व करता समाज में सर्वस्पर्शी सर्व समावेशी व सर्वग्राही भारतीय जनता पार्टी के विचारों और कार्यों को लोकहित में संपादित कर सके ऐसे निष्ठावान सक्रिय कार्यकर्ता चुनकर पार्टी का नेतृत्व करें इस हेतु संगठन के दिशा निर्देशों के अनुरूप जिले में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे
बैठक का संचालन करते हुए जिला महामंत्री ,प्राथमिक सदस्यता व सक्रिय सदस्यता के जिला प्रभारी एवं संगठन चुनाव के सह अधिकारी राकेश छोटू यादव ने अब तक हुए संगठनात्मक गतिविधियों एवं कार्यों का विस्तृत जानकारी कार्यशाला में दी चरणबद्ध तरीके से चल रहे संगठनात्मक कार्यों को चुनाव अधिकारी के समक्ष रखा जिला महामंत्री चेमन देशमुख ने भी अपनी बातें कार्यशाला में रखी कार्यशाला के समापन अवसर पर आभार व्यक्त करते हुए कार्यालय मंत्री व जिला चुनाव सह अधिकारी लोकेश श्रीवास्तव ने किया
भाजपा जिला बालोद द्वारा कार्यशाला मे जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र जायसवाल की माता स्वर्गीय जमुना जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष किशोरी साहू की धर्मपत्नी स्वर्गीय नीरा साहू, वरिष्ठ कार्यकर्ता स्वर्गीय घनश्याम हिरवानी, जिला मंत्री अमित चोपड़ा के बड़े पिताजी स्वर्गीय मूलचंद चोपड़ा को श्रद्धांजलि दि गई
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे पूर्व विधायक प्रीतम साहू, विरेन्द्र साहू ,वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत जैन, कृष्णकांत पवार ,राकेश यादव ,अभिषेक शुक्ला ,लेख राम साहू, नरेश यदु, देवेंद्र जायसवाल, त्रिलोकी साहू, ठाकुर रामचंद्राकार, संध्या भारद्वाज, दिलीप शर्मा ,नरेश साहू ,शरद ठाकुर, जयेश ठिठुर, अमित चोपड़ा ,कृतिका साहू, सुरेश निर्मलकर, प्रेम साहू, कौशल साहू, दुष्यंत सोनवानी ,प्रणेश जैन, टिनेश्वर बघेल, रूपेश सिंन्हा, राकेश द्विवेदी, मनीष झा ,तोमन साहू ,जितेन्द्र साहू, मोहम्मद अकबर तिगाला, होरीलाल रावटे, कल्याण साहू, पोषण बनपेला, अब्दुल इब्राहिम, राजिव शर्मा,दानेश्वर मिश्रा, चित्र सेन साहू, नरेंद्र सोनवानी, मेहतर नेताम, थान सिह मांडवी, सौरभ जैन, पवन सोनबरसा ,सुरेश केसरवानी, दारा सिंह भावसार्य, संदीप जैन, महेंद्र सिंह, मदन मायती, टिकेंद्र साहू, सुरेश देशमुख ,महेंद्र पिपरे, रमेश गुज्जर,कमलेश सोनी, बंटी बाफना ,हरीश कट झरे, विवेक वैष्णव, सोमेश साहू ,रामनारायण धनकर सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
कमल पनपालिया
जिला मिडिया प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद