हर गली में एम्बुलेंस पहुँचे ये छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता..

0
153

माननीय मुख्यमंत्री के मनसा अनुरूप कांग्रेस की सरकार में बह रही विकास की बयार…

बस्तर साँसद दीपक बैज आज विकासखंड लोहंडीगुड़ा के विभिन्न ग्राम पंचायतो में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करते हुए ग्रामीणों से रूबरू हो रहे है इस दौरान सांसद दीपक बैज ने कहा राज्य सरकार की मनसा है कि हर गली में छोटी गाड़ियां एवं एंबुलेंस पहुंचने चाहिए इसका लाभ हर ग्राम पंचायतों को मिले इसी तारतम्य में बस्तर सांसद दीपक बैज की अनुशंसा से विभिन्न निर्माण कार्यों का स्वीकृति हुआ जिसका भूमिपूजन साँसद दीपक बैज लगातार ग्रामीण क्षेत्र में कर रहे है।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

जो कि क्रमशः….

ग्राम पंचायत बड़ाजी 2 में 6 लाख की लागत से 200 मीटर सी.सी. सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन

ग्राम पंचायत टाकरागुडा (अटार पारा) में 6 लाख की लागत से 200 मीटर सी.सी. सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन

ग्राम पंचायत कुम्हली (हाई स्कूल सड़क) में 6 लाख की लागत से 200 मीटर सी.सी. सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन.

ग्राम पांचायत धुरागांव में 6 लाख की लागत से 200 मीटर सी सी सड़क का निर्माण कार्य मेन रोड से बालक छात्रावास तक भूमिपूजन

ग्राम पंचायत तारागाँव पदमपारा में 5.50 लाख की लागत से सी.सी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मालती बैज,लोहंडीगुड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश कश्यप, जनपद उपाध्यक्ष योगेश बैज,ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण कश्यप,जनपद सदस्य प्रेमबति भारद्वाज,भवर मौर्य, सरपंच,सचिव एवँ ग्रामीण उपस्थित रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg