गंगा दशहरा पर किया पूजन, हुआ भंडारा का आयोजन भी

0
68
  • पूजा विधि और महा आरती में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु

जगदलपुर गंगा दशहरा के पावन महापर्व पर जगदलपुर के प्रसिद्ध महादेव घाट पर इस साल भी श्रद्धालुओं ने गंगा पूजन किया। यह कार्यक्रम पिछले 17 वर्षों से हर वर्ष आयोजित किया जा रहा है।इस वर्ष संध्या 4 बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। उसके पश्चात संध्या 6.30 बजे से मां गंगा का विधि विधान से एवं मंत्रोच्चार के बीच पं. अशोक पांडे, पं. प्रकाश गोस्वामी, पं. आशीष मिश्रा ने पूजन किया। 1100 दीपों से महा आरती मातृशक्ति द्वारा की गई। संध्या 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक महाप्रसादी भंडारा कार्यक्रम चला।

इसमें हिंदू समाज के जगदलपुर धरमपुरा आसना आड़ावाल निवासी श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण समाज बस्तर, अरण्यक समाज, उत्कल समाज, कान्यकुब्ज समाज, सरयूपारीण समाज, माहेश्वरी समाज, राजस्थानी समाज, भोजपुरी समाज, बंगाली समाज, क्षत्रिय महासभा, गुजराती समाज, साहू समाज, सर्व नाई समाज, यादव समाज, पंजाब सनातन समाज, अग्रवाल समाज, मिथिला समाज, आंध्रा समाज, महाराष्ट्रीयन समाज, सोनी समाज, देवांगन समाज व अन्य सामाजिक संगठनों के लोग भी उपस्थित थे। पूजा में विशेष सहयोग टीएन राव हेड एंड नेशनल कोऑर्डिनेटर सिटी गैस प्रोजेक्ट चेन्नई का रहा। श्री राव ने अपने स्व. माता पिता के लिए विशेष रुप से गंगा दशहरा पर पूजा कराई। उनके पिता स्व. टी मुनीश्वरलु सेवानिवृत्त डीएफओ तथा माताजी स्व. टी वेंकयम्मा निवासी नयापारा की आत्मा की शांति के लिए गंगा मैया से प्रार्थना की गई।