कल से देश के व्यापारियों द्वारा “चाइना भारत छोड़ो आंदोलन” के नाम पर प्रदर्शन

0
958

नई दिल्ली – व्यापारियों के राष्ट्रीय संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कल यानि 9 अगस्त से ‘चीन भारत छोड़ो’ अभियान शुरू करने की घोषणा की है। देश के सभी राज्यों के लगभग 600 शहरों में व्यापारी चीन के खिलाफ सार्वजनिक प्रदर्शन करेंगे। देश में चीन की हरकतों के खिलाफ काफी गुस्सा है। ऐसे में व्यापारियों ने चीन का विरोध करने में बढ़ चढ़कर भूमिका निभाई है। अब कल व्यापारी देशभर में चीन के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे।

चीन भारत छोड़ो’ 9 अगस्त को ही मनाया जाता है। इसी को आधार मानकर व्यापारियों ने इस दिन को चीन भारत छोड़ो दिवस के तौर पर मनाने का फैसला लिया है।