विश्व जल संरक्षण दिवस मनाया गया

0
90

भानपुरी बस्तर विकासखंड के संकुल खड़का एवं मधोता के कई स्कूल शालाओं में विश्व जल संरक्षण दिवस मनाया गया शिक्षकों द्वारा बच्चों को जल संरक्षण से संबंधित,जल की उपयोगिता,बेवजह पानी की बर्बादी नहीं करना आदि पर विस्तृत चर्चा की गई । जल बजट भी बनाया गया, कितना पानी किस मे खर्च करना है ये बताया गया, शिक्षकों द्वारा बच्चों को शपथ दिलाई गई हम पानी का संरक्षण करेंगे, बेवजह पानी बर्बाद नहीं करेंगे हम अपने घर परिवार में, समुदाय में और लोगों को पानी संरक्षण करने को कहेंगे ।जल ही जीवन है,जल है तो कल है।आपको बता दें कि आज विश्व में जल संकट उत्पन्न हो गया है पीने योग्य पानी की कमी हो गई है जल का गिरता स्तर, अत्यधिक नलकूप उत्खनन ,लगातार नदियों में पानी का बहाव , जलस्तर गिरने का मुख्य कारण है जो आने वाले समय में विकराल रूप ले सकता है आज विश्व जल संरक्षण दिवस के अवसर पर विभिन्न शालाओं में इस प्रकार का आयोजन कर एक संदेश देने का काम किया गया जो सराहनीय हैइस अवसर पर सीएसी कृष्णा सिंह ठाकुर, लोकेश्वर यदू, रामनिवास देहारी, राजेंद्र सिंह, हिरेंद्र देवांगन, सुमेश बघेल, योगेन्द्र निषाद, नंदलाल देहारी, हरदेव कश्यप और बहुभाषी शिक्षा कार्यक्रम बस्तर के कोऑर्डिनेटर भरत साहू उपस्थित थे।