Big Breaking दल्लीराजहरा में कुत्तों का आतंक – आज फिर निर्दोष पशु आदमखोर कुत्तों का निवाला बना

0
851

दल्लीराजहरा – 29 जुलाई को “दल्लीराजहरा में कुत्तों का आतंक” शीर्षक पर सिटी मीडिया द्वारा समाचार छापा गया था किन्तु प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया और इसका निष्कर्ष यह कि आज फिर निर्दोष पशु आदमखोर कुत्तों का निवाला बना | शायद प्रशासन ये सोच रहे होंगे कि जिस दिन कोई इंसान इन आदमखोर कुत्तों कर निवाला बनेंगे तब एक्शन लेंगे, हो सकता है अब अगला शिकार कोई इंसान हो इन आवारा कुत्तो को कच्चा मांस खाने का आदत राजहरा बाबा मन्दिर के आगे नगर पालिका द्वारा कचरा व मरे मवेशियों को फेके जाने के कारण हुआ है जिस दिन कोई मरा जानवर नही मिलता ये अपना शिकार खुद ढूढ़  रहे है ।

ये आवारा कुत्ते कच्चा मांस की लत से किसी इंसान पर जान लेवा हमला कर सकते है जल्द ही इन आवारा कुत्तों को ठिकाना नहीं लगाया गया तो बहुत  जल्द कोई बड़ी घटना घट सकती है । आज फिर राजहरा बाबा पहाड़ी के पीछे बछिया को कुत्ते लोग नोच रहे थे |