Breaking कॉलेज के पीछे पेड़ पर कटा हुआ सिर लटकते हुए मिलने से शहर में फैली सनसनी

0
1781

दल्लीराजहरा // जगदलपुर –शासकीय महाविद्यालय तोकापाल से कुछ दुरी पर काजू के प्लाट है जहाँ पर पेड़ पर कटा हुआ सिर पेड़ पर लटका हुआ पाया गया एवं सिर का निचला हिस्सा धड़ वहीँ पर जमीन पर पड़ा हुआ मिलने से शहर में सनसनी फ़ैल गई है | प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज के आसपास रहने वाले ग्रामीण अपने मवेशियों को चराने इसी ओर गए थे तभी अचानक एक ग्रामीण ने देखा कि एक पेड़ पर कटा हुआ लटक रहा है उसे देखकर उसके होश उड़ गए तब उसने अपने साथ आये हुए अन्य ग्रामीणों को बताया तब डरे सहमे ग्रामीण आसपास के अन्य लोगों को इसकी सुचना दी उसके पश्चात् पुलिस में अज्ञात शव मिलने की सुचना दी गई और जब तफ्तीश की गई तो पता चला लाश सप्ताह भर से ज्यादा पुरानी है | पुलिस द्वारा लाश की छानबीन की जा रही है |