गोड़वाना गोड़ समाज कुसुमकसा के सामाजिक सगा द्वारा शंभू नरका पंडुम ( महाशिवरात्रि ) का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

0
28

कुसुमकसा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शुक्रवार को गोड़वाना गोड़ समाज कुसुमकसा के सामाजिक सगा द्वारा शंभू नरका पंडुम ( महाशिवरात्रि ) का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया जिसमे हमारे समाज ‌द्वारा पहुना सगा के रुप में कुसुम कसा जनपद क्षेत्र के जनपद सदस्य संजय बैस जी तथा डां. नसीम खान जी विशेष सगा के रूप में उपस्थित थे
साथ ही सगा समाज में गांव सरपंच शिवराम सिंद्रामे हरिराम ठाकुर, कोमल ध्रुवे ,श्याम लाल ठाकुर ,उमेंद सिंह मंडावी, विजय पिटाई, जालंधर नेताम,रोशन सिंद्रामे, बीरबल, मोहन हिड़को तथा सामाजिक सगा उपस्थित रहे
सुबह कार्यक्रम नगर में कलश यात्रा निकली गई तत्पश्चात प्राकृतिक शक्ति बड़ादेव का पुजा पाठ कर समाज व नगरवासियों कि कुशलता कि कामनाओं का प्रार्थना किया गया कार्यक्रम के मुख्यातिथि जनपद सदस्य संजय बैंस पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान बच्चो का सम्मान के साथ सामाजिक कलाकार द्वारा मनमोहक प्रस्तुति कार्यक्रम किया गया |

समाज के युवा पहली बार सामाजिक शोभा यात्रा में रेला पाटा नृत्य डीजे के धुन पर थिरकते रहे है कार्यक्रम के संबोधन में सरपंच शिवराम सिंदरामे ने कहा की समाज के आयोजन में सामाजिक प्रतिभाओं का उत्साह वर्धन होता है और हम आने वाली पीढ़ियों को सामाजिक संदेश पहुंचा पाते है मैं हमारे जनपद सदस्य और कार्यक्रम के मुख्यातिथि संजय बैंस जी से हमारे समाज के युवा बच्चे समाज के आयोजन में सामाजिक वेशभूषा की कमी है आप के प्रदान करने से हमारे बच्चो का सांस्कृतिक आयोजन में और मनोबल बडेगा और समाज सदैव आपका आभारी रहेगा कार्यक्रम के बारे में कोमल धुर्वे जी के द्वारा प्रकाश डाला गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्यातिथि संजय बैंस ने कहा की सर्व प्रथम आप सभी समाज के लोगो को शिवरात्रि पर्व की बधाई स्मप्रेशित करता हु आदिवासी गोंड समाज सदैव प्रकृति का पुजारी रहा है समाज ऐसे आयोजन से समाज की गौरव बढ़ता है समाज के लोगो को अपनी संस्कृति को सहज कर रखना है क्योंकि संस्कृति से ही संस्कार मिलता है और जिनके अंदर संस्कार समाहित होते है उसे इस दुनिया में परचम लहराने से कोई नहीं रोक सकता समाज के लोगो से निवेदन करते हुए कहा की भले ही एक वक्त की रोटी कम खा लेना पर बच्चो को अच्छे से अच्छा पड़ाना है मैं समाज के बेटियो के लिए समाज से मांग पर दस हजार रुपए इन्हे मैं नगद प्रदान करता हु और इन बेटियो के उज्वल भविष्य की शुभक्मानाए देता हु कार्यक्रम का आभार श्याम लाल ठाकुर जी और कार्यक्रम का संचालन उमेंद्र मंडावी जी ने किया |