जगदलपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय् दीपक कुमार झा क निदर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा व उप पुलिस अधीक्षक यातायात पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन एवं स्टाफ के द्वारा जगदलपुर शहर एवं शहर के बाहरी क्षेत्रों में दिनांक 23.06.2021 विभिन्न धाराओं में यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले कुल 40 वाहन चालकों के विरूध्द सक्ती से कार्यवाही कर कुल 8500 रूपये समन शुल्क वसूत किया गया। जिसमें से दो पहिया वाहनों में तीन सवारी, बिना हेलमेट के वाहन चालन करने, बिना वर्दी पहने आटो वाहन चलान, बिना सीट बेल्ट के वाहन चालन, मोबाईल से बात करते वाहन चलान करते, नाबलिक द्वारा वाहन चलान बिना परमिट के वाहन चलान,नो पार्किंग में वाहन खड़े करना रजिस्ट्रेशन नम्बर वाहन चालन , वाहनों में रजिस्ट्रेशन नम्बर स्पष्ट रूप से नही लिखा होना परमिट शों का उल्लघंन कर मालयानों में सवारी ढोकर ले जाना इत्यादि, वाहन चालकों पर यातायात संकेतों का उल्लघंन कर वाहन चलान पर सक्ती से कार्यवाही किया गया कार्यवाही आगे भी जारी रहेगा। इसके अतिरिक्त गीदम रोड में खड़े बेतरतीब भारी वाहनों पर भी समझाईस एवं चालानी कार्यवाही किया गया एवं उस मार्ग पर पुनः अपनी वाहनों को पार्किंग न करने हिदायत दिया गया।
शहर एवं गांव के आमजन से यातायात पुलिस अपील करती हैं कि यातायात नियमों का पालन करें। जिससे वाहन चालक अपनी एवं दसरों को सरक्षित रख सकें। भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने से कार्यवाही किया जायेगा।