(अर्जुन झा)
जगदलपुर। केंद्र सरकार की बेरुखी के कारण बस्तर में बंद पड़ी रेल सेवा और रावघाट से जगदलपुर रेल लाइन विस्तार के साथ अपनी अन्य मांगों के लिए बस्तर सांसद दीपक बैज ने जदगलपुर रेलवे स्टेशन के सामने धरना दिया। अपने एक दिवसीय आंदोलन को सत्याग्रह आंदोलन बताते हुए श्री बैज ने कहा कि केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जो एयरपोर्ट अथवा रेलवे को निजी हाथों में सौंपने का प्रयास कर रही है। उससे हमारे बस्तर की जनता काफी प्रभावित होगी। बस्तर में स्थित लौह खदानों से केन्द्र सरकार उत्खनन कर अपनी प्राथमिकताओं को पूरी करने का प्रयास करती है किंतु बस्तर की मांग पर केवल अनसुनीकरती रहती है। सांसद श्री बैज ने आगे कहा कि बस्तर संभाग में रेल सुविधाओं का विस्तार नहीं होने के कारण आम नागरिक व्यापारीगण के साथ पर्यटन क्षेत्र पूरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। बस्तर आदिवासी बहुल्य पिछड़ा क्षेत्र है। जहां आर्थिक नुकसान के साथ ही विकास की संभावना अवरुद्ध हो रही है। छोटी-छोटी मांगें जिनका निराकरण तुरंत किया जा सकता है, उसको लेकर भारत सरकार व रेल प्रशासन गंभीर नहीं है। सम्बलेश्वरी एक्सप्रेस के संचालन के साथ नाइट एक्सप्रेस को सप्ताह में पूरे दिन चलाया जाये। दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस जिसे कुछ दिनों चलाने के पश्चात बंद कर दिया गया था उसका संचालन पुन: किया जाये। रावघाट- जगदलपुर तक रेलवे परियोजना को शीघ्र पूरा किया जाये।
बस्तर सांसद ने सुकमा तथा बीजापुर जिले को रेल लाइन से जोडऩे की मांग रखी है। जो बस्तर के दक्षिणी क्षेत्रों में विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। जगदलपुर के समीप ओवरब्रीज निर्माण, सरगीपाल, लामनी रेलवे क्रासिंग पर किया जाये। इसी प्रकार केशलूर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रीज एवं बड़े काकलूर रेलवे क्रासिंग पर अंडरब्रीज अथवा ओवरब्रीज का निर्माण किया जाये। जगदलपुर रेलवे स्टेशन में अबतक अपूर्ण वाशिंग लाईन का निर्माण शीघ्र किया जाये। बस्तर सांसद दीपक बैज ने इष्टकोष्ट रेलजोन भुवनेश्वर के महाप्रबंधक एवं रेलजोन कलकत्ता के महाप्रबंधक के साथ विशाखापटनम रेलमंडल प्रबंधक को भी इस विषय पर आवश्यक कार्यवाही तत्काल करने को कहा है। साथ ही साथ बस्तर सांसद ने रेल मंत्रालय को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए तत्काल इसे पूरा नहीं किया गया तो भविष्य में रेल रोको आंदोलन के साथ साथ अनिश्चित कालीन धरना कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। आज एक दिवसीय धरना कार्यक्रम के दौरान नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष के साथ युवक कांग्रेस एवं कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। धरना कार्यक्रम के पश्चात सांसद दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने रेलवे के अधिकारियों को अपना मांग पत्र सौंपा। सांसद के सत्याग्रह को आम जनता और बस्तर चेम्बर ने भी समर्थन दिया।