यश वर्धा की ऐतिहासिक पारी से‌ जीती नारायणपुर अंडर 16 मैच

0
276

डॉ एस वली आज़ाद

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ सीएससीएस द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में नारायणपुर टीम का मैच कांकेर के साथ कांकेर के ग्राउंड में रखा गया था दो दिवसीय टेस्ट मैच रखा गया था जिसमें नारायणपुर की शानदार जीत हुई है इसी के साथ नारायणपुर सेमीफाइनल की राह में एक कदम और आगे बढ़ चुका है इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए पहले दिन नारायणपुर टीम ने 77 .2 ओवर में 436/9 रन का विशाल स्कोर खड़ा जिसके बाद पारी घोषित करके कांकेर के टीम को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया किया था जिसमे छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ इतिहास की सबसे बेहतरीन पारी 314 रन नाबाद बनाकर इस स्कोर को खड़ा किया था जिसका पीछा करने उतरी कांकेर पहली पारी में 57 रनों पर ही ढेर हो गई जिसमें राहुल जैन ने 5 विकेट एवं वीर बंजारे ने 4 विकेट चटका इसके बाद नारायणपुर ने कांकेर को फॉलोऑन दिया जिसमें भी कांकेर की टीम को दूसरी पारी में 67 रनों पर ऑल आउट कर दिया इसी के साथ नारायणपुर ने कांकेर को एक पारी और 318 रन से हराया नारायणपुर को 7 पॉइंट मिले हैं जिससे आने वाले मैसेज के लिए से सेमी फाइनल में जाने की राह आसान हो जाएगी नारायणपुर का अगला मैच जिला क्रिकेट संघ बस्तर के साथ कांकेर के ग्राउंड में ही होना है 6 तारीख से होना है अंकों के आधार पर तीनों टीमों में से एक टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी जिसका मुकाबला ग्रुप सी के साथ होगा जिले वासियों ने क्रिकेट खिलाड़ि यस वर्धा,राहुल जैन एवं कोच को सोसिल मीडिया के माद्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।