काँकेर/भानुप्रतापपुर :- शिवसेना की युवा शाखा युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे के आदेश पर छत्तीसगढ़ में युवा सेना से छत्तीसगढ़ प्रभारी राजेश ठावरे के दिशा निर्देश में युवा सेना द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना बीमारी के रोकथाम हेतु गांव गांव में जन जागरण अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत आम जनता से कोरोना बीमारी से निपटने हेतु बिना किसी भय के कोरोना का टीका लगवाने आह्वान किया जा रहा है ।एवं गांव गांव के युवाओं का संगठन तैयार कर उन्हें गांव में कोरोना निय
मों के पालन करने, कराने हेतु उत्प्रेरित किया जा रहा है। एवं गांव गांव में आम जनता के बीच सेनीटाइजर, मास्क , हाथ धोने का साबुन, का वितरण कर उन्हें कोरोना से बचने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। एवं उचित दूरी का पालन करते हुए अपने अपने किसानी कार्य को करने हेतु आह्वान किया जा रहा है। इसी तारतम्य में युवा सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा कच्चे ग्राम पंचायत क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर ग्रामीणों एवं युवाओं को कोरोना से बचने के उपाय बताए गए। एवं ग्रामीणों को कोरोना बीमारी से बचने हेतु माशक वितरण किया गया।