बस्तर साँसद दीपक बैज ने रतनपुर महामाया देवी का किया दर्शन

0
124

बस्तर सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की |

बस्तर सांसद दीपक बैज अपने निजी एक दिवसीय कोरिया दौरे पर है जहां साँसद बैज रतनपुर पँहुचकर साँसद बैज अपने कार्यकर्ताओं सहित रतनपुर के प्रसिद्ध मंदिर महामाया देवी के दर्शन किये साथ ही साँसद बैज ने बस्तर के विकास,उन्नति सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना करी। इस अवसर पर साँसद प्रतिनिधि प्रवीण राणा, राम कुमार व युवा साथी मौजूद रहे।