स्व. राजीव गांधी की जयंती पर एनएमडीसी किरंदुल परियोजना ने सद्भावना दिवस मनाया

0
44

परियोजना के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने ली सद्भावना की शपथ”किरंदुल (प्रातः इंडिया) पूरे भारतवर्ष में 20 अगस्त सद्भावना दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इसे “समरसता दिवस” तथा “राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस” के नाम से भी जाना जाता है। यह महत्वपूर्ण दिवस भारत के छठे प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की स्मृति में मनाया जाता है। लौह नगरी किरंदुल में भी एनएमडीसी परियोजना द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी के जयंती के उपलक्ष में सद्भावना दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर एनएमडीसी परियोजना किरंदुल के मुख्य महाप्रबंधक श्री विनय कुमार ने परियोजना के प्रशासनिक भवन के प्रांगण में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलाई। इस अवसर पर बी के माधव (उप महाप्रबंधक कार्मिक) एस गुहा (उप महाप्रबंधक वित्त) सहित अन्य विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इसी प्रकार एनएमडीसी परियोजना किरंदुल के विभिन्न कार्यक्षेत्र में भी संबंधित विभागाध्यक्ष द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलाई गई।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home