भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव जी की ७८ वीं जयंती गरिमा व सादगी से मनाई गई

0
82

राजीव भवन में संगोष्ठी कार्यक्रम पश्चात वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों व निःशक्तजनों सहित महारानी अस्पताल में मरीजों को फल वितरण कर श्रमदान सहित पौधरोपण किया….दिन भर के कार्यक्रमो में राजीव गांधी अमर रहे गगनभेदी नारों से गूंजता रहा जगदलपुर….आधुनिक भारत के निर्माता राजीव गांधी ने दी 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार देने का अधिकार…. पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. राजीव गांधी ने आईटी की क्षमता और महत्व को समझ कर लगभग तीन दशक पहले देश में आईटी के गौरवशाली युग की नींव रखी….जगदलपुर.२०.८.२०२२ बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा राजीव भवन में संचार क्रांति के निर्माता भारत-रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी की ७८ वीं जयंती सादगी व गरिमा के साथ मनाई गई। राजीव भवन में संगोष्ठी कार्यक्रम पश्चात वृद्धा आश्रम में वृद्धजनों व निःशक्तजनों सहित महारानी अस्पताल में मरीजों को फल वितरण कर श्रमदान सहित पौधरोपण किया। सर्वप्रथम जिला कांग्रेस कमेटी के लोकप्रिय अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा जी ने उनके तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण के साथ श्रद्धांसुमन अर्पित की और उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गाँधी जी का जन्म २० अगस्त १९४४ में मुंबई में हुआ इनकी प्राथमिक शिक्षा देहरादून के प्रतिष्ठित विद्यालय में हुई और आगे की पढ़ाई इन्होंने लन्दन में की उसके बाद इन्हें केम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग करने का ऑफ़र आया और १९६५ तक केम्ब्रिज में रहे १९६६ में भारत आकर फ्लाइंग क्लब से पायलेट की ट्रेनिंग ली और १९७० में पायलेट के तौर पर इंडियन एयर लाइंस में काम करने लगे, भारतरत्न राजीव गाँधी ४० वर्ष के भारत के पहले युवा प्रधानमंत्री थे यह बहोत ही सरल स्वभाव के धैर्यवान व्यक्ति थे अहम व ठोश निर्णय सदैव पार्टी से परामर्श लेकर ही करते थे यह बहोत ही सरलशील युवा के प्रतिबिम्ब थे देश के लिए एक नवीन अनुभव की छवि रखते थे इन्होंने देश को आधुनिकता की तरफ अग्रसर किया,१८ वर्ष के युवाओं को मत देने का अधिकार भी इन्ही की देन है अपने जीवन काल मे भारत को विश्व के शिखर पर पहुँचाया। संसदीय सचिव/विधायक रेखचन्द जैन ने उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके योगदानों को बताया और कहा की राजीव जी ने युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनके हित मे कई निर्णय व बदलाव किए पंचायती राज का निर्माण भी इन्ही की देन है आज उन्ही के बदौलत आदिवासी गरीब किसान की जो मूलभूत समस्याएं भी पंचायती राज के माध्यम से हल हो रही है उनकी दूर-दृष्टि और इच्छा-शक्ति आज लोगों को लाभान्वित कर रही है इन्होंने अपने राजनीति जीवन काल मे कई उतार-चढ़ाव भी देखे कई विषम परिस्थियों का भी सामना किया और अपने प्राणों की आहुति दी मगर देश की शाख में कोई आंच तक आने नही दिया यह देश इनके त्याग व बलिदानों का हमेशा-हमेशा से ऋणी रहेगा। महापौर सफीरा साहू ने अपने उध्बोधन में कहा कि राजीव जी देश के ९ वें प्रधानमंत्री थे उन्होंने अपने कार्यकाल में गम्भीर और महत्वपूर्ण निर्णय से इस देश को उचाईयों के शिखर पर पहुँचाया सरलता से राजनीति को चलाने में इनका कोई तोड़ नही था श्रीलंका में हो रहे आतंकी मसलों को निपटाने के लिए राजीव जी ने अहम कदम उठाए आज इस देश ने राजीव गांधी जैसे महान नेता को खो दिया। जिला महामंत्री अनवर खान,जानकी राम सेठिया,कौशल नागवंशी, विनोद सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने उन्हें नमन कर बताया कि भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री पर राजीव गांधी जी की अकारण मृत्यु से देशवासियों को गहरा आघात पहुंचा देश को एकता और अखंडता को संजोय रखने के लिए अहम निर्णय लिए उन्होंने इस देश को विदेशी ताकतों से बचाने के लिए कठोर व साहसी कदम उठाए।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी सतपाल शर्मा ने किया।*इस कार्यक्रम में प्रदेश/जिला/ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, सेवादल, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस,एनएसयूआई सहित अन्य प्रकोष्ठ/विभाग के पदाधिकारी/समन्वय समिति/सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यों,नगर निगम/त्रि-स्तरीय पंचायत/सहकारिता क्षेत्र के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ कांग्रेसी व कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।