घटना दिनांक 12.09.2022 को पुलिस को सूचना मिला कि एक व्य।क्ति अपने मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब रखकर परिवहन कर रहा है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती हरिश राठौर के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एस. एस. मौर्य के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी उप निरीक्षक यामन कुमार देवांगन के नेतृत्व में टीम गठित कर हमराह स्टाफ व गवाहों के साथ ग्राम तवेरा नहर पुलिया के पास पहुंचकर रेड कार्यवाही किया, संदेही मोटर सायकल चालक बल्ला उर्फ बेला चंद्राकर निवासी ग्राम मुण्ड्रा को रोककर मुखबीर सूचना के संबंध में अवगत कराकर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक सफेद रंग के कपडा के बैग एवं डिक्की में 23 नग देशी मसाला शराब एवं 07 नग पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब, प्रत्येक में 180 एम0एल0 भरा हुआ, कुल 5.400 बल्क लीटर, कीमती 3370 रू0, परिवहन में उपयोग किये गये मोटर सायकल टी0व्ही0एस0 स्टार सिटी क्र0 AP 15 S 4974 पुरानी इस्तेमाली कीमती 15,000 रू0 जुमला कीमती 18,370 रू0 को समक्ष गवाहन के जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 113/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी को दिनांक 13.09.22 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज गया।


घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home

