उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंडा गांव के स्कूली छात्र छात्राओं ने व्यवसायिक कृषि पाठ्यक्रम के कृषि फार्म का औद्योगिक भ्रमण किया

0
78

भानपूरी – उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,मुण्डागाँव के व्यावसायिक कृषि पाठ्यक्रम के कक्षा नवमीं एवं दसवीं के 50 छात्र/छात्राओं ने छ. ग. मा. शि. मण्डल रायपुर , NSQF , एवं प्राचार्य सी. आर. नाग के दिशा निर्देश पर कृषि प्रशिक्षक इंद्रजीत साहू एवं व्याख्याता डी. एस. ठाकुर के मार्ग दर्शन पर रानीगुड़ा कृषि फार्म का औद्योगिक भ्रमण के कर धान, केला ,आम ,पपीता ,अमरूद , कॉफी, काली मिर्च ,नारियल जैसे दर्जनों फलों एवं फूलों के अलग-अलग किस्मों के उत्पादनों और जैविक खाद निर्माण , पशुपालन , मछली पालन के बारे में जानकारी प्राप्त कर वैज्ञानिक विधि से कृषि कार्यों को जानने एवं सीखने का अवसर प्राप्त किये..
कृषि फार्म के संचालक जॉन शिबु ने पूरे फार्म के बारे में बहुत सारे नई जानकारी के साथ बच्चों को फसल की बोआई से लेकर कटाई व रख रखाओ के साथ सुरक्षा एवं भण्डारण की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किये ।