- महापौर और एमआईसी सदस्यों ने लिया जायजा
जगदलपुर विधायक किरण देव के निर्देश पर नगर निगम के जनप्रतिनिधि लगातार वार्डो का दौरा व जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को सुबह महापौर सफीरा साहू ने शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी व्यावसायिक परिसर का एमआईसी सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर परिस्थितियों का जायजा लिया। इस दौरान एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव, योगेंद्र पांडे, नरसिंह राव, आयुक्त हरेश मंडावी उपस्थित रहे। महापौर एवं सदस्यों द्वारा व्यवसायिक परिसर के सभी दुकानों को सुचारू रूप से चालू करने के लिए विशेष कार्य योजना के साथ इस परिसर को प्रारंभ करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया।
वर्तमान में श्यामा प्रसाद मुखर्जी व्यावसायिक परिसर आंशिक रूप से प्रारंभ हुआ है। कई दुकानें वर्तमान में बंद हैं। उन सभी दुकानों को प्रारंभ करने की पहल कर जल्द ही इस परिसर को सुचारू रूप से प्रारंभ करने की बात कही गई। जिससे श्यामा प्रसाद मुखर्जी परिसर पूर्ण रूप से प्रारंभ होने पर निगम के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। साथ ही परिसर की अन्य व्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करने का निर्देश महापौर सफीरा साहू द्वारा दिया गया। वही आज सुबह महापौर एवं एमआईसी सदस्यों ने शहर के सन सिटी के पास बन रहे पुलिया का निरीक्षण कर जल्द पुलिया निर्माण करने का निर्देश दिया। साथ ही लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में आमागुड़ा चौक, आजाद आमागुड़ा में जल भराव की शिकायत पर स्थल पर पहुंचकर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई। महापौर एवं एमआईसी सदस्यों का शहर में वार्डों का दौरा लगातार जारी है। इस दौरान निगम के कार्यपालन अभियंता अजीत कुमार तिग्गा, उप अभियंता, स्वच्छता विभाग के अधिकारी कर्मचारी साथ रहे।