भाजपा मंडल कुसुमकसा द्वारा होगा रक्तदान शिविर का आयोजन

0
39

आज भारतीय जनता पार्टी कुसुमकसा मंडल का मिटिंग ग्राम घोठिया मे मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र गान्धी जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया था जिसमें कुसुमकसा मंडल के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया मंडल अध्यक्ष गांधी जी के द्वारा सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को पार्टी के गमछा से सम्मानित कर प्रधानमंत्री मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी को भारत को विश्व पटल पे स्थिपित करने व प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रदेश के जनता की ओर से धन्यवाद प्रेषित की गई एव भविष्य मे क्षेत्र में भाजपा को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने के लिए प्रेरित किया गया

पहलगाव आतंकी हमले की कठोर शब्दों में निंदा कर भारत के जवाबी कार्य का प्रशंसा की एवं सेना के प्रक्राम को नमन किया गया और भारत के सेना के आपरेशन सिंदूर के तर्ज पर आपरेशन ब्लड डोनेट कार्यक्रम 23-05-2025 को ग्राम पंचायत कुसुमकसा में आयोजित किया जाऐगा जिसका सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार ताली से स्वागत किऐ एंव मंडल अध्यक्ष के सानिध्य में एक जुट होकर पार्टी हित देश हित में काम करने की सभी ने विश्वास दिलाया कार्यक्रम की शुरुआत आदरणीय  अब्दुल इब्राहिम भाई ने किया

एवं समापन की घोषणा मितेंद्र कुमार वैष्णव के द्वारा किया गया जिसमें घोठिया से डां हेमंत साहू टिकेशवर साहू, भरत भाई पटेल, कमलकांत साहू, तुलसी सिंह रूपेश कुमार भारद्वाज सचिन साहू सुदामा साहू ललित कुमार साहू हेमंत साहू मनोज भंडारी बीरबल तरम गुलशन कुमार नोहरू चुरेंद्र प्रताप सिंह पोषण लाल विजय डार्सेना मंगलताराई से तोमेंद्र मंडावी बिटाल से बलवंत कुमार गुजरा से हितेश साहू सभी बुथ प्रमुख संयोजक गण बुथ प्रभारी सम्मिलित हुवे थे कार्यक्रम का स्वागत भाषण मितेन्द्र वैष्णो द्वारा किया गया