नगर पालिका मे डेंगू से बचाव की कार्यशाला

0
180

नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा में डेंगू से बचाव से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया l कार्यशाला का अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने कहा कि डेंगू बीमारी से बचाव के लिए नगर वासियों को सजक रहना है अपने घर के साथ-साथ आस पास व वार्ड को स्वच्छ रखना है एवं मुख्यनगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र वाडेकर ने स्वास्थ्य अधिकारी रामगोपाल चंद्राकर व सफाई विभाग के कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए कि निकाय क्षेत्र अंतर्गत डेंगू नियंत्रण व रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाए, पानी के फैलाव को रोकने के लिए नियमित रूप से सफाई व दवाइयों का छिड़काव करते रहें साथ ही नालियों की सफाई तथा घर के आसपास पानी के टैंक की नियमित रूप से साफ रखें । सफाई कर्मी अपने अपने क्षेत्र में डेंगू मच्छर के लारवा की संख्या की कमी करने के लिए नियमित रूप से दवाई का छिड़काव करें। एवं पानी की निकासी की व्यवस्था बनाए रखे l

स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखू साहू ने डेंगू के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि डेंगू एडिस मच्छर के काटने से होता हैl यह मच्छर दिन में काटता है l डेंगू का थीम देखें साफ करें, ढके l डेंगू को हराने का उपाय करें एवं इसके लक्षण अचानक सर दर्द,बुखार, मांसपेशियों जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द होना,जी मचलना एवं गंभीर मामलों में नाक मुंह मसूड़े से खून आना त्वचा पर चकत्ते उभरना l इसके बचाव के लिए कुलर का पानी हफ्ते में एक दिन खाली करे, टायरों में पानी न जमा होने दें, पैरों मे मोजा पहनें, घरों के दरवाजे खिड़की में जालीदार पर्दे लगाए एवं मच्छरदानी का उपयोग करें उक्त बचाव को अपने व्यवहार में लाएं l

कार्यशाला में कार्यपालन अभियंता नित्यानंद उपाध्याय, स्वास्थ्य अधिकारी रामगोपाल चंद्राकर, पार्षद संजीव सिंह, अरुणा रामटेके, रोशन पटेल, टी ज्योति, पूसई साहू,पवेंद्र कुमार, सुरमीत उर्वशा,अनीता बाई, मोनिका साहू विरेन्द्र साहू, मालती निषाद,प्रमोद रात्रे, मितानिन प्रशिक्षक मंजू, निर्मला एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेl