पंचायत कार्यालय पहुंच कर निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र जमा किया हैं। इस दौरान वर्तमान भाजपा समर्पित जनपद सदस्यों ने कहा कि जिस तरह लोगों का यह हुजूम दिख रहा है निश्चित तौर पर यहां करपावड मंडल एवं बकावंड मंडल में सभी भाजपा के प्रत्याशीयों का बड़ी अंतराल के साथ जीत होगी। हमारी सरकार ने जो क्षेत्र में काम किया है उससे लोग भली भांति परिचित हैं का स्नेह भाजपा के उमीदवार को इसका अच्छा फायदा मिलेगा करपावड मंडल अध्यक्ष तरुण पांडे मंडल महामंत्री फुल्केश्वर पांडे
भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता जेके लाल गुप्ता रघु सेठिया बंनसि कश्यप सरपंच प्रत्याशी मंगलू बघेल जगबंधु बघेल मानसिक बघेल हेमकुमार नाम चिंतामणि पांडे सोनधर बघेल राधा बघेल लखमि भद्रे बलिराम तेजू नायक अजय बघेल , भाजपा के वरिष्ठ एवं , सैकड़ों कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।