एचडीएफसी बैंक परिवर्तन व वृत्ति संस्था द्वारा 2 दिसंबर को बालोद ब्लॉक के 12 गांव से 60 किसानों का किसान उत्पादक संघटन गठित करने हेतु लीडर मीटिंग संस्था के कार्यालय में रखा गया, किसान उत्पादक संघटन को बनाने हेतु प्रति गांव से किसान को जोड़ा गया, किसानों को बताया गया की केसे संघटन में आकर वे अपना और अपने गांव का विकास कर सकते है, •सामूहिक कृषि कर केसे हम अपने उत्पादन को बढ़ा सकते हैं कृषि से जुड़ी नई नई तकनीक, कृषि यंत्र, अच्छे बीज, नियमित खाद , जेसी विभिन्न बातो को ध्यान में रखकर यदि किसान संगठन में आएगा तो निश्चित ही किसान और समाज उन्नति की और अग्रसर होंगे, वही किसान उत्पादक संघटन के दूसरे महत्वपूर्ण अंग पर भी बात हुई जो है प्रसंस्करण इकाई का लगाना, वृत्ति संस्था 12 गांव में ऐसे कई उधारणो को रख चुकी है जैसे की गांव में भंडारण कक्ष, कस्टम हाइरिंग सेंटर, राइस मिल, दाल मिल इत्यादि किसान की आय को 3 गुना करने हेतु यह संस्था की और से महत्वपूर्ण अंग होगा | मीटिंग मे मुख्य रूप से वृत्ति संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर पुष्पेंद्र यादव एग्रीकल्चर विशेषज्ञ शाहनवाज मंसूरी प्रवीण बागड़े व समस्त विलेज कॉर्डिनेटर और किसान उपस्थित थे।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार एचडीएफसी बैंक परिवर्तन व वृत्ति संस्था द्वारा किसानों का किसान उत्पादक संघटन...