निर्मल विद्यालय में गोल्डन जुबली एल्युमिनी 17 व 18 दिसंबर को

0
131
  • 1984 से 2021 तक के भूतपूर्व विद्यार्थी होंगे एकत्रित, लगेगा रक्तदान शिविर, शहर में निकलेगी भव्य रैली

जगदलपुर निर्मल विद्यालय में गोल्डन जुबली एल्यूमिनी का आयोजन 17 व 18 दिसंबर को किया जा रहा है। आयोजन में विद्यालय में 1984 से 2021 के बीच अध्ययनरत रहे पूर्व विद्यार्थी एकत्रित होंगे। पत्रवार्ता में संस्था के प्राचार्य बीजू एलेक्स ने बताया कि बस्तर जिले में किसी संस्था के लिए ये पहला मौका, जहां स्वर्ण जयंती वर्ष को इतने धूमधाम से मनाया जा रहाा है।

बीते 50 सालों से लगातार निर्मल विद्यालय शिक्षा का अलख जगाता आ रहा है। निर्मल विद्यालय से पढ़े कई छात्र बड़े पदों पर आसीन हो चुके हैं। डॉक्टर, इंजीनियर, बड़े कारोबारी सहित अन्य कार्यों के माध्यम से समाज की सेवा कर रहे हैं। वर्ष 1984 से लेकर 2021 तक अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके 37 सालों की पीढ़ी यहां इसी गोल्डन जुबली वर्ष में एकजुट होगी। प्राचार्य फादर बीजू एलेक्स ने बताया कि गोल्डन जुबली वर्ष के तहत आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रमों में कई आयोजन होंगे। जिसमें भूतपूर्व छात्रों के साथ ही वर्तमान छात्र भी सहभागी होंगे। इसके बाद 21 दिसंबर को गोल्डन जुबली वर्ष पर आधारित वार्षिकोत्सव का आयोजन भी निर्मल विद्यालय प्रांगण में होगा। इस दौरान संस्था के शिक्षक एचबी सिंह, लाजी वर्गीस, बेसिल प्रकाश, राहुल जाधव, ऋतिका शर्मा, भूतपूर्व विद्यार्थी बृजेश भदौरिया, बीजू विश्वास, रजत बाजपेई, रविराज पटनायक, ऋषि भटनागर, अचिंत गुलाटी, झरना मोहंती, निशा नागवंशी सहित अन्य मौजूद थे।

बिखरेगी सतरंगी छटा

दो दिवसीय कार्यक्रमों में 17 दिसंबर को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। प्राचार्य बीजू एलेक्स ने बताया कि पहले दिन 17 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रक्तदान शिविर के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भूतपूर्व विद्यार्थी देंगे। इसमें भूतपूर्व छात्रों द्वारा रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद के लिए इसे ब्लड बैंक में जमा करवाएंगे। इसके बाद शाम 4:30 बजे से रात 8:30 बजे तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ड्रामा, नृत्य, गायन सहित अन्य विधाओं की प्रस्तुति भूतपूर्व छात्र देंगे। दूसरे दिन 18 को नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए खेल स्पर्धाएं होंगी। 18 दिसंबर को स्कूल में कार्यरत नॉन टीचिंग स्टाफ, जिनमें कर्मचारी व चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विभिन्न स्पर्धाएं और गतिविधियां होंगी। उन्हें भी एल्युमिनी मीट में शामिल करते हुए उन्हें सम्मानित करने के उद्देश्य से उनके लिए छोटे गेम्स का आयोजन भूतपूर्व छात्र कर रहे हैं। एल्युमिनी सदस्य बृजेश ने बताया कि ये वे स्टाफ हैं, जिन्होंने शुरू से लेकर अब तक बच्चों की देखभाल स्कूल में एक पालक की भांति की है। ऐसे में उन्हें भी उचित सम्मान मिलना चाहिए। 18 दिसंबर को दोपहर 3:30 बजे से भूतपूर्व विद्यार्थियों की रैली शहर में निकाली जाएगी। रैली में गोल्डन जुबली एल्युमिनी का संदेश शहर के लोगों तक पहुंचाएंगे। रैली की शुरूआत निर्मल विद्यालय से होगी, जो झंकार टॉकिज से एसपी कार्यालय के सामने से होती हुई एसबीआई चौक, मेन रोड, गोल बाजार चौक, सिरहासार चौक, शहीद स्मारक के सामने से माईं दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण, गुरूनानक चौक, पैलेस रोड, संजय बाजार चौक, महारानी हॉस्पिटल रोड, चांदनी चौक, शहीद पार्क तिराहे से झंकार टॉकिज के रास्ते निर्मल विद्यालय पहुंचेगी। इसके बाद शाम 7:30 बजे से निर्मल विद्यालय प्रांगण में आनंद मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वर्तमान विद्यार्थियों के साथ ही भूतपूर्व विद्यार्थियों द्वारा भी अपने स्टॉल लगाए जाएंगे।