दल्ली राजहरा–गत दिनों बालोद में आयोजित राज्य स्तरीय स्ट्रेन्थ लिफ्टिंग में शामिल होने वाले राजहरा नगर के शहीद वीर नारायण सिंह व्यायाम शाला के खिलाडी दल्ली राजहरा जामा मस्जिद के पूर्व सदर मरहुम नईमुद्दीन खान के छोटे बेटे नजीम खान (सोनू) ने 625 किलोग्राम वजन उठा कर गोल्ड मेडल अर्जित किया। नजीम खान (सोनू) के गोल्ड मेडल हासिल करने पर दल्ली राजहरा नगर के मुस्लिम समाज की ओर से सदर शेख नय्युम ने नजीम खान (सोनू) और उनके परिवार को बधाई दी है। नजीम खान (सोनू) मुम्बई के कई टीवी सीरियल, वेब सीरिज व मॉडल के रूप में कार्य कर चुके हैं व नजीम खान के द्वारा समाजसेवी कार्यों में भी शुरू से बढ़ावा रहा है |



