नगर में रैली निकालकर भाजपाईयों ने मनाया सुशासन दिवस

0
166
  •  अटल चौक पर सुशासन दिवस मनाने बड़ी संख्या में जुटे भाजपाई
  • पूर्व प्रधानमन्त्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मजयंती पर भाजपाईयों ने मनाया सुशासन दिवस
  • पुराना जनपद पंचायत परिसर से अटल चौक तक निकाली गई रैली, भारतीय राजनीति में अटल जी के योगदान को किया याद

 

डौंडीलोहारा.नवनिर्वाचित भाजपा मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मजयंती को भाजपा मंडल डौंडीलोहारा द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। जनपद पंचायत परिसर से अटल चौक तक रैली निकालकर पार्टी व देश की राजनीति में उनके योगदान को याद किया गया। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर जिला कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा,ज़िलामंत्री जयेश ठाकुर होरी लाल रावटे ,जसराज शर्मा मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा, लाल निवेंद्र सिंह टेकाम ,बलराम गुप्ता ,संजय दुबे जयलाल मालेकर, धर्मेंद्र निषाद ,सोमेन्द्र देशमुख, नरेन्द्र जैन, रवि जैन, इकबाल अरोरा,धीरज जैन, पलाश ,दुष्यंत गिरी,धीरेन्द्र टांक, दीपक थवानी,माया ठाकुर ,सुभद्रा टाण्डेकर, लता गुप्ता, दसोदा भुआर्य , नेहा उपाध्याय, पूर्णिमा चक्रधारी,डोमेन्द्र देशमुख, जीवराखन कौमार्य,दिलीप बाफना, पदम संचेती,मोहन निषाद, निखिल शर्मा आरती संचेती, रीना कोटेन,हीरा ठाकुर चंचल टेमरे, सरस्वती,राहुल सांखला ,भूषण साहू, ,नीलकमल साहू,सूर्यकांत कौशिक,प्रिंस शर्मा, डेविड साहू, हेमंत कुमार,निरंजन पटौदी, शिव मसिया, टेक राम, दिलीप कोसमा,भुवन यादव, लीलेंद्र कुमार सिन्हा, तुकाराम साहू, मौजूद रहे।

विराट व्यक्तित्व के धनी थे अटल जी, राष्ट्र को बनाया परमाणु सम्पन्न: कुसुम शर्मा:- 

नवनिर्वाचित भाजपा मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को हम सब सुशासन दिवस के तौर पर मनाते हैं. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर सुशासन की शपथ भी दिलवायी जाती है. अटल बिहारी वाजपेयी एक विराट व्यक्तित्व के धनी थे. सत्ता पक्ष और विपक्ष ने उन्हें हमेशा पूरा सम्मान दिया. उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल में अनेकों ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. सफल परमाणु परीक्षण भी उनके कार्यकाल की देन है. पूर्व प्रधानमंत्री सिर्फ जननेता ही नहीं बल्कि एक प्रखर वक्ता और ओजस्वी कवि भी थे। भाजपा मंडल डौंडीलोहारा उनके जन्मजयंती के अवसर पर उन्हें नमन करता हैं।

कमल पनपालिया

जिला मिडिया प्रभारी 

भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद