वार्ड न. 21 मे नदीम बडगुजर के नेतृत्व में हुआ नये मंडल अध्यक्ष ,मंडल महामंत्री का स्वागत

0
209

दल्लीराजहरा भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के संगठनात्मक दृष्टि से हुए चुनाव में बालोद जिला के अंतर्गत दल्ली राजहरा मंडल के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुड्डू जी महामंत्री रमेश गुजर जी व पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी जी का वार्ड क्रमांक 21 शास्त्री नगर वार्ड में नदीम बडगूजर जी के प्रतिनिधित्व में महिलाओं व युवाओं द्वारा पटाखा फोड़कर व मिठाई बाटकर भव्य स्वागत किया गया।

वार्ड में 25 सालों से कांग्रेस के पार्षद होने की वजह से महिलाओं और युवाओं ने भाजपा नेताओं से बदलाव की इच्छा जाहिर की लोग भाजपा को चुनाव जिताने व भाजपा पार्षद बनाने को आतुर दिखे।इस कार्यक्रम में बिट्टू साहू, विनय सावलकर ,सुभाष यूके, पीनटू साहू, अरफिन खान, मोनू यादव, बांटी साहू, गुलशन मनडवि, अरविंद , देव, निर्मल, निर्भय निर्मलकर सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।