छग का तेलंगाना से संपर्क टूटा सुकमा कोंटा में फिर बाढ़ का खतरा

0
112

गोदावरी के बैकवाटर से शबरी उफान पर

कोंटा के निचली बस्तियों में घुसा पानी

इंद्रावती भी उफान पर शिविरों में प्रभावितों ने ली पनाह

जगदलपुर/कोटा/बीजापुर – 72 घंटे से हो रही लगातार मुसलाधार बारिश से आम जनजीवन जहां अस्तव्यस्त है तो वहीं संभाग की बडिया नदी उफान पर है जिससे कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए है। इंद्रावती नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है। निचली बस्तियों में निवासरत परिवारों को पनारापारा भगत सिंह स्कूल, उत्कल भवन सहित अन्य कई राहत शिविरों में पनाह दिया गया है। उधर गोदावरी के बैकवाटर से शबरी एक बार फिर रौद्र रूप धारण कर चुकी है जिससे कोंटा में फिर बाढ़ का खतरा बना हुआ है। पुरानापारा बस्ती को खाली कराने का फरमान भी जारी किया जा चुका है। बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, नारायणपुर में भी कई गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है। भद्राचलम के पास वीरापुरम के समीप सड़क पर पांच फीट से उपर पानी बहने से छग का तेलगना से संपर्क टूट चुका है। जगदलपुर से हैदराबाद चलने वाली बस सेवा भी पूरी तरह बाधित हुई है।

जगदलपुर से करीब 30 से 40 किमी दूर रायपुर की तरफ नेशनल हाईवे में पानी भर गया है। इस मानसून में भानपुरी में पहली बार ऐसे हालात बने हैं। जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप्प था जो अब खुल गया है।

पुल के ऊपर से बह रहा था पानी, बस हो गई पार

इधर, बारिश की वजह से जगदलपुर-बीजापुर एनएच163 से होकर बहने वाली तुमनार नदी उफान पर है। सोमवार को पुल के ऊपर से बारिश का पानी गुजर रहा था। इसी बीच एक यात्री बस चालक की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। बस में सवार करीब 50 से ज्यादा यात्रियों की जान जोखिम में डालकर चालक बस को पार करवा दिया। बस में बैठे यात्रियों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद पुलिस ने बांगापाल थाना में बस को खड़ा करवा लिया है। इन जिलों में अब भी हो रही बारिश

बस्तर संभाग में लगातार बारिश हो रही है। बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले में मानसून की झड़ी लगी हुई है। लगातार हो रही बारिश से कई नदी-नाले उफान पर हैं। बताया जा रहा है कि सुकमा और बीजापुर जिले के कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। सभी जिलों में प्रशासन भी अलर्ट है। शबरी और गोदावरी नदी का बढ़ा जलस्तर

सुकमा के कोंटा में भी लगातार बारिश हो रही है। जिससे शबरी नदी उफान पर है। छत्तीसगढ़ को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से जोड़ने वाले एनएच30 में कोंटा से 2 किमी की दूरी पर सड़क जलमग्न हो गई है। विरापुरम पुल के पास सड़क पर करीब ढाई फीट बाढ़ का पानी भर गया है। जिससे आवागमन बंद है। बताया जा रहा है कि, मंगलवार सुबह 8 बजे तक शबरी का जलस्तर 12.300 मीटर दर्ज किया गया। जबकि, तेलंगाना के भद्राचलम में गोदावरी का जल स्तर 38.70 फीट दर्ज हुआ है। कोटा में फर्स्ट वानिंग लेवल 13.500 मीटर है। बीजापुर में पोजेर पुल टूटा

बीजापुर जिले में सोमवार को पोंजेर नाला पर बने पुल के ऊपर से पानी गुजर रहा था। वहीं मंगलवार की सुबह नाला का पानी थोड़ा कम हुआ है। बहाव के चलते पोंजेर नाला पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां बड़ी वहानों की आवाजाही पर ब्रेक लगा है।