तेंदूपत्ता ठेकेदार को गिरफ्तार करने दिगर प्रांतो में सुकमा पुलिस की दबिश

0
94

ठेकेदार हुआ अण्डरग्राउण्ड, अग्रिम जमानत के जुगाड़ में जुटे

कोंटा पुलिस ने साधी चुप्पी

जगदलपुर – सुकमा वन मंडल के कोटा परिक्षेत्र में सैकड़ों संग्राहकों का भुगतान नहीं किए जाने के मामले में कोंटा पुलिस ने गुलाम खान, बहादुर खान, खलिल खान एवं अन्य दो ठेकेदार के खिलाफ दर्ज किया एफआईआर। अब सुकमा पुलिस की टीम उन ठेकेदारों को गिरफ्तार करने के लिए उड़ीसा सहित दिगर प्रांतों में दबिश दी। वन विभाग की टीम मलकानगिरी से तेंदूपत्ता वापस सुकमा लाने कर रही है मशक्कत। वन विभाग तेंदूपत्ता खरीदी सतर्कता बरती होती तो आज पुलिस को दिगर प्रांतों में ठेकेदार को गिरफ्तारी के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ती।

ज्ञातव्य हो की संग्राहकों के 80 लाख से अधिक की राशि बकाया मामले में तेंदूपत्ता के तीन ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जा चुका है। प्रकरण दर्ज होते हुए ठेकेदार फरार हो चुके है। अब पुलिस उन ठेकेदारों के तलाश को लेकर मशक्कत कर रही है।

पुलिस को दिया चकमा हुआ फरार :

विशेष सूत्रों से एवं वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन तीन ठेकेदारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है जिसमें से एक ठेकेदार को मलकानगिरी से ही पकड़कर 7 अगस्त को कोंटा लाया गया था ऐसी खबर है कि बहादुर खान जो पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका है। उधर पुलिस का कहना है कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कोंटा प्रभारी से संपर्क कर उक्त फरार ठेकेदार के संबंध में जानने का प्रयास किया गया लेकिन संबंधी थाना प्रभारी द्वारा फोन रिसीव नहीं होने कारण विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। थाना प्रभारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहा है।

विभाग की उदासिनता पुलिस के लिए सिरदर्दः

कोंटा वन परिक्षेत्र में अवैध ढंग से फड़ संचालित कर तेंदूपत्ता खरीदी एवं अवैध परिवहन कर हजारों बोरा हरा सोना शबरी पर उड़ीसा भेजने का मामला प्रकाशित किया गया था। वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई थी लेकिन ठेकेदारों से सांठगांठ के कारण काली करतूत जारी रही।

विभाग दो माह पूर्व सक्रियता दिखाई होती तो आज दिगर प्रांत उड़ीसा वन विभाग को तेंदूपत्ता लाने की जहमत उठानी नहीं पड़ती। विभाग की उदासिनता से सरकार की हुई किरकिरी का खामियाजा अब पुलिस विभाग को भुगतना पड़ रहा है। खबर है कि पुलिस भी तेंदूपत्ता से भरे वाहनों को शबरी पार कराने में मददगार रही है जिसका ठेकेदारों ने भरपूर फायदा उठाया है।

430 बोरा हरा सोना सुकमा के लिए रवाना :

उड़ीसा के मलकानगिरी से जब्त किये गये 3 हजार १ सौ बोरा तेंदूपत्ता में से 430 बोरा तेंदूपत्ता सुकमा के लिए रवाना कर दिया गया है। शेष हरा सोना लाने दो एसडीओ सहित 7 वन विभाग के कर्मचारी एवं पुलिस जवान मलकानगिरी में डटे हुए है। खबर है कि ठेकेदार के करीबी वहां के राजनीतिक दलों से संपर्क कर ग्रामीणों को आगे कर तेंदूपत्ता सुकमा लाने को लेकर अवरोध उत्पन्न करने लगे है। ऐसी खबर है कि ठेकेदार के करीबियों के कारण नया खेल शुरू किया है।

ठेकेदार को बक्शा नहीं जायेगा,होगी गिरफ्तारी:

सुकमा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि गरीब आदिवासियों की राशि का भुगतान करने वाले ठेकेदार को बक्शा नहीं जायेगा।

उन्होंने बताया कि ठेकेदार के गिरफ्तारी को लेकर एसडीओपी कोंटा के नेतृत्व में एसआईटी गठन की गई है। एसडीओपी के नेतृत्व में टीम गठित कर दिगर प्रांतों को ठेकेदार को गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों की गिरफ्तारी शीघ्र होगी।