इंद्रावती-शबरी उफान पर फिर बाढ़ का खतरा

0
134

गंगामुण्डा लबालब, घरों में घुसा पानी

बस्तर अंचल के कई नदी नाले उफान पर

जगदलपुर – बस्तर में शनिवार से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है वहीं बस्तर अंचल के कई छोटे नदी-नाले उफान पर आ गये है। इंद्रावती-शबरी का लगातार जलस्तर बढ़ने से एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडारने लगा है। जगदपुर शहर के गंगामुण्डा एवं दलपत सागर लबालब होने से कई घरो में पानी घुसा। जिला प्रशासन एलर्ट हो गया है। दंतवाड़ा-सुकमा बीजापुर जिले में भी कई गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है। सुकमा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि पुसपाल थाना क्षेत्र में कीडरवार का एक ग्रामीण बाढ़ में फंस गया था जिसे रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। सभी जिले में प्रशासन एलर्ट मोड पर है।