भानपुरी..। भाजपा कार्यालय भानपुरी में भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई, जिसमें पूर्व सांसद दिनेश कश्यप कहा कि बाबा साहब जी एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने सबसे ज्यादा पढ़े लिखे थे, बाबा साहब के पास 34 डिग्रियां हैं। बाबा साहब का ही देन है जो आज सर्व समाज का उद्धार हुआ है।पूरे देश भर में हर समाज के लिए बाबा साहब ने काम किया है।बाबा साहब के द्वारा लिखा गया कानून से पूरे भारतवासी को अधिकार से जीना सिखाया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप ,जनपद पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वरी मण्डावी ,मंडल अध्यक्ष संतोष बघेल ,जनपद सदस्य भूषण गुप्ता ,खुलेश्वर कश्यप ,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष तुलसु राम कश्यप ,तुलसी राम सेठिया , महेश कश्यप ,घस्सू राम मौर्य ,सुद रु राम कश्यप जी,रामप्रसाद मौर्य ,रमेश दीवान जी,लक्ष्मी सिन्हा मौजूद रहे।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार भाजपा कार्यालय भानपुरी में भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहब डॉ भीमराव...