नारायणपुर में ट्रक से विदेशी शराब का जखीरा बरामद

0
62
  • बखरुपारा में 42 लाख रु. की विदेशी शराब की गई जप्त
  • मध्यप्रदेश से ट्रक में प्याज परिवहन की आड़ में लाई गई थी यह शराब

नारायणपुर स्थानीय पुलिस ने विदेशी शराब के जखीरे से लदे एक ट्रक को पकड़कर 42 लाख रु. से भी अधिक की कीमत की 4268 लीटर शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब को ट्रक सहित जप्त कर लिया है। यह शराब प्याज परिवहन की आड़ में मध्यप्रदेश से तस्करी कर लाई गई थी। मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में जिले में बेसिक पुलिसिंग लगातार जारी है। इसके तहत गुंडे बदमाशों की धर पकड़ तथा गांजा,

शराब आदि की तस्करी पर नकेल कसी जा रही है। इसी कड़ी में नारायणपुर पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि बखरूपारा नारायणपुर में ट्रक से अवैध रूप से शराब का संग्रहण एवं परिवहन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नारायणपुर लौकेश बंसल एवं थाना प्रभारी नारायणपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर बखरूपारा रवाना की गई। टीम ने बखरूपारा के बाजार स्थल में खड़े संदिग्ध ट्रक सीजी 21 – एच 1131की चेकिंग की। ट्रक में कोई व्यक्ति नहीं था एवं ट्रक के डाला में प्याज की बोरियां रखी हुई थीं और बोरियों के नीचे डाला में प्याज बोरियों के नीचे शराब मैकडावल 40 पेटी, रॉयल स्टेग 10 पेटी, ऑफिसर च्वाईस 10 पेटी, मैकडावल क्वार्टर 50 पेटी, रॉयल स्टेग क्वार्टर 9 पेटी, ब्लू क्वार्टर 10 पेटी, गोवा क्वार्टर 50 पेटी एवं किंग फिशर बियर 344 पेटी भरी पाई गईं।कुल 4268 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। इसकी अनुमानित कीमत 42 लाख 10 हजार 880 रूपए आंकी गई है। ट्रक को भी जप्त किया गया है। बरामद शराब मध्यप्रदेश की है। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।

कौन से ब्रांड की कितनी शराब

जप्त शराब में मेकडावल 792 लीटर, रॉयल स्टेग 167 लीटर, ऑफिसर च्वाईस 90 लीटर, ब्लू व्हिस्की 86 लीटर, गोवा व्हिस्की 450 लीटर,किंग फिशर बियर 2683 लीटर शामिल हैं। इस तरह कुल 4 हजार 268 लीेटर शराब बरामद की गई है। पुलिस तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपियों तथा ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगा रही है। आरोपियों और ट्रक मालिक के जल्द पकड़े जाने की उम्मीद जताई गई है।