गुंडरदेही – ग्राम तिलखैरी गुंडरदेही से 14 किलोमीटर दूर दो सगे भाई उमाशंकर निषाद 14 वर्ष (बड़ा) एवं देव कुमार निषाद 12 वर्ष (छोटा) डैम में नहाने गए थे जिसमे छोटा भाई तो नहाने के बाद डैम से बाहर आ गया किन्तु बड़ा भाई डैम में डूब गया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे पहले उमाशंकर निषाद ने पानी में छलांग लगाई फिर उसके बाद छोटा भाई देव निषाद भी पानी में उतरा किन्तु पानी की गहराई को देखते हुए वापस आ गया और जब देखा कि बड़ा भाई कहीं दिख नहीं रहा उसने समय न गंवाते हुए आसपास के मौजूद लोगों को इस बात की जानकारी दी और देखते ही देखते इस बात की जानकारी पुरे गाँव में फ़ैल गई यहाँ तक कि संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद भी घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल में पहुंचे | मौके पर अर्जुन्दा पुलिस पहुँच जिले के गोताखोरों द्वारा बच्चे की तलाश की जा रही है किन्तु अभी तक किसी भी प्रकार की सफलता नहीं मिली है |

बताया जा रहा है दोनों भाई इसी गाँव में नानी नाना के घर रह कर पढ़ाई लिखाई कर रहे थे पर कभी डैम में नहाने के लिए नहीं आये |




