- बैग में गांजे के पैकेट्स भरकर ओड़िशा से छग ला रहा था आरोपी
- बकावंड पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की कार्रवाई
बकावंड मुखबिर की सूचना के आधार पर बकावंड पुलिस ने ओड़िशा से तस्करी कर लाए जा रहे सवा दो किलो गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक अपने बैग में गांजे के पैकेट्स छुपाकर बस्तर जिले में ला रहा था। जप्त गांजे की कीमत दो लाख रु. से ज्यादा आंकी गई है।बस्तर के डीआईजी एवं बस्तर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन में सीमावर्ती राज्य ओड़िशा से होने वाली गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बकावंड पुलिस द्वारा विशेष अभियान चला रही है। इसी बीच स्थानीय पुलिस को जानकारी मिली कि नीले रंग की जैकेट और काले रंग की जींस पहना युवक बैग में भरे गांजा के साथ मुख्य सड़क पर पीठापुर भैंसाबेड़ा चौक के पास सवारी वाहन का इंतजार करते खड़ा है। बकावंड के नगर निरीक्षक चंद्रशेखर श्रीवास ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल दी और उनके मार्गदर्शन में पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। पीठापुर भैंसाबेड़ा चौक पर संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया गया। युवक का नाम 40 वर्षीय बलदेव भतरा निवासी पुजारी पारा बोरगांव बताया गया है। युवक के बैग की तलाशी लेने पर गांजे के चार पैकेट्स बरामद हुए। यह गांजा 22 किलो 250 ग्राम निकला और उसकी कीमत 2 लाख 22 हजार 500 रु. आंकी गई है। बलदेव के खिलाफ बकावंड थाने में धारा 20 ( ख ) एनडीपीसी एक्ट के तहत जुर्म पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में टीआई चंद्रशेखर श्रीवास, सहायक उप निरीक्षक फूलसिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक मोहन कश्यप, आरक्षक बालिराम भारती, भीष ठाकुर, निरंजन महांदी, अमृत कुजूर, भोलाराम बघेल और सैनिक संजीत बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।