उजड़ते राजहरा शहर को बचाने राजहरा व्यापारी संघ द्वारा अनुविभागीय दंडाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

0
569

दल्ली राजहरा बालोद जिले का सबसे बड़ा शहर व सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला शहर है जिसकी जनसंख्या आज से 20 वर्ष पूर्व 1 लाख से ऊपर थी। जो आज अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है. लोग निरंतर पलायन कर रहे हैं. जब बालोद जिला बना उस समय भी दल्लीराजहरा को छला गया कोई भी विभाग दल्ली राजहरा में नहीं खुल पाया। उसके बाद भी कई योजनायें दल्ली राजहरा के लिए स्वीकृत हुई. मगर वे सभी योजनायें जैसे – बीएसएफ केम्प नवोदय विद्यालय, दुग्ध डेयरी इसे बालोद में ही स्थापित  किया गया है।

राजहरा व्यापारी संघ नगर के अस्तित्व को बचान विगत कई वर्षों से अनेक मांगों को लेकर निरंतर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जिलाधीश एस.डी एम से लिखित व मौखिक रूप से मांग करता आ रहा है। विगत तीन माह पूर्व क्षेत्रीय विधायक, सांसद, को पत्र कमांक RVS/DLR/1022021 D. 14-00-2021 का मांग पत्र सौंपा गया एवं तत्पश्चात हमने प्रदेश के मुख्य सचिव से वार्ताकर नगर की समस्याओं से अवगत कराया। मुख्य सचिव के निर्देश पर जिलाधीश द्वारा हमारे प्रतिनिधि मंडल को अपने कार्यालय में बुलाकर विस्तृत चर्चा की, उसी दिन हमने अपने पत्र कमांक RVS/DLR/I06/2021 दिनांक 29.09.2021 को सौंपा, जिस पर अतिशीघ कार्यवाही करने का आश्वास दिया गया। लेकिन आज तक किसी भी भाग पर सार्थक कार्यवाही हो रही हो ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है, सिवाय आश्वासन के।

This image has an empty alt attribute; its file name is movies.jpg

अतः राजहरा नगर के विकास हेतु प्रमुख मागे निम्न है –

दल्ली राजहरा, कुसुमकसा व डौण्डी क्षेत्र को मिला कर शैक्षणिक नगरी का निर्माण किया जाये

दल्ली राजहरा में पूर्व में बीएसपी प्रबंधन द्वारा लगभग 10-12 विद्यालय हाई स्कूल. हायर सेकेंडरी के थे। जिसे शनै-शनै बी.एस.पी. प्रबंधन द्वारा बंद कर दिया गया। जिससे आम आदमी अपने बच्चों का उचित शिक्षा प्रदान नहीं कर पा रहा है। वहीं दल्लीराजहरा, कांकेर, मानपुर मोहला पंखाजूर, नारायणपुर से सीधा जुड़ा हुआ है। यह समस्त आदिवासी इलाका है इन आदिवासी ब्लाक के बच्चे, मिलाई.रायपुर व बाहर का खर्च वहन नहीं कर पाते है। वहीं उजड़ते राजहरा नगर को विकसित करने के लिए राजहरा, डौंडी, कुसुमकसा को मिलाकर शिक्षका नया शैक्षणिक नगर बनाकर यहाँ उच्च शिक्ष इंजीनियरिंग, मेडिकल, पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना के साथ साथ वर्ष 2016 से घोषित केन्द्रीय विद्यालय का निर्माण अतिशीघ्र किया जाये।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

270 एकड़ भूमि पर बसे नागरिकों को निःशुल्क पट्टा प्रदाय किया जावे

निरंतर पलायन, बेरोजगारी एवं विगत दो साल से कोरोना महामारी के कारण आम आदमी की आर्थिक हालत को मद्देनजर रखते हुए दल्ली राजहरा की आम जनता को विशेष श्रेणी में रखते हुए निःशुल्क पट्टा प्रदान किया जावे।

बॉयपास सड़क का निर्माण

दल्ली राजहरा व आसपास के कम से कम छः सात माइंसों से प्रतिदिन हजारों भारी वाहन निकलते हैं, जिससे लगातार दुर्घटना से कई लोगों की आकस्मिक मृत्यु हो चुकी है। जिसे बॉयपास सड़क के लिए विधानसभा में बजट की भी घोषणा हो चुकी है. उसका निर्माण तत्काल प्रारम्भ किया जावे।

100 बिस्तर सर्वसुविधा युक्त अस्पताल का निर्माण

दल्ली राजहरा डौण्डी ब्लाक, बालोद जिला का सबसे बड़ा शहर है। साथ ही लगा हुआ कांकेर, मोहला मानपुर जिला है, जो आदिवासी बाहुल्य है, सभी ईलाज के लिए राजहरा पर निर्भर हैं। अतः राजहरा नगर में 100 बिस्तर का सर्वसुविधा युक्त अस्पताल का निर्माण पूर्व घोषित है, उसका निर्माण अतिशीघ्र कराया जाये।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

खनिज न्यास निधि की 50% राशि राजहरा को दिया जावे

दल्ली राजहरा प्रतिवर्ष करोड़ो रूपये का राजस्व देते आ रहा है, लेकिन खनिज न्यास निधि का उपयोग राजहरा में नहीं किया जा रहा है। इस मद की 50% राशि राजहरा के विकास के लिए यहाँ की मूलभूत सुविधाओं शिक्षा, स्वास्थ्य में किया जावे।

मुख्यमंत्री से राजहरा व्यापारी संघ के हित व नगर के लोगों के विकास के लिए इन सभी मांगों पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग करता है एवं अवगत कराता है कि आगामी 15 जनवरी 2022 तक इन मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं होने पर हम सभी राजनैतिक दल, श्रमिक संगठन, सामाजिक संगठन, परिवहन संघ को साथ लेकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस दौरान व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी , महामंत्री क्रांति जैन, कोशाध्यक्ष रमेश मित्तल , पंकज छाजेड़, अमित जायसवाल , अनिल तलरेजा उपस्थित थे ।