दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दी 24 लाख की बीमा राशि

0
45
  • भारतीय स्टेट बैंक शाखा ने दिए बीमा राशि के चेक

भानपुरी भारतीय स्टेट बैंक द्वारा चलाई जा रही दुर्घटना बीमा योजना का लाभ बीमित व्यक्तियों के परिजनों को मिलने लगा है। इसी कड़ी में भारतीय स्टेट बैंक शाखा भानपुरी द्वारा अपने 2 खाताधारकों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को बीमा राशि प्रदान की गई। ग्राम करंदोला भानपुरी निवासी ओमप्रकाश बैध जिन्होंने एक हजार रुपए का सालाना दुर्घटना बीमा करवाया था। उसका कुछ माह पहले सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। उसके उपरांत परिवार के नॉमिनी सोमू राम बैैध को 20 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। वहीं मुरकुची नीवासी तीरनाथ यादव ने सालाना 200 रु. का दुर्घटना बीमा करवाया था। उसकी नॉमिनी भावना यादव को 4 लाख रु. का चेक दिया गया। दोनों परिवारों की ओर से बीमा राशि के लिए दावा किया गया था एवं भारतीय स्टेट बैंक ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए दोनों परिवारों को 24 लाख रुपए बीमा राशि स्वरूप चेक दिए। इस दौरान स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक आशीष मिश्रा, सहायक प्रबंधक सौरव मिश्रा एवं डोमेंद्र वर्मा, आनंद नागले, सुरेंद्र पांडे, भारतीय स्टेट बैंक भानपुरी के कर्मचारी तथा एसबीआई जनरल की ओर से अमन रॉय मौजूद रहे।