कांकेर के हापाटोला- कलपर में हुई मुठभेड़ की होगी दंडाधिकारी जांच

0
96
  •  कांकेर कलेक्टर अभिजीत सिंह ने दिए जांच के आदेश
  •  तीन सप्ताह के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा
    जगदलपुर: बस्तर संभाग के कांकेर जिले में हुई सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड़ की दंडाधिकारी जांच होगी। कांकेर के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अभिजीत सिंह ने जिले के कांकेर के छोटे बेठिया थाना अंतर्गत ग्राम हापाटोला- कलपर के जंगल पहाड़ी में हुई पुलिस -माओवादी मुठभेड़ की घटना की दंडाधिकारी जांच का आदेश दिया है।
    कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार छोटे बेठिया थाना अंतर्गत 16 अप्रैल को दोपहर 3 बजे ग्राम हापाटोला- कलपर जंगल पहाड़ी में पुलिस- माओवादी मुठभेड़ में 29 माओवादियों की मृत्यु की दंडाधिकारी जांच हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की मांग के अनुसार घटना की निष्पक्ष जांच, गंभीरता एवं आवश्यकता को देखते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी पखांजुर एएस पैकरा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच अधिकारी को दंडाधिकारी जांच के उपरांत निर्धारित 11 बिंदुओं में प्रतिवेदन तैयार कर तीन सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने को कहा गया है।