बीजापुर-दंतेवाड़ा सरहद पर मुठभेड़, 9 नक्सली मारे गए, शव और घातक हथियार एसएलआर बरामद

0
13
  •  बस्तर संभाग में फोर्स को फिर मिली बड़ी कामयाबी

अर्जुन झा

जगदलपुर बस्तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ चल रही लड़ाई में सुरक्षा बलों को एकबार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने मंगलवार को सुबह नौ नक्सली मार गिराए। मारे गए नक्सलियों की लाशों के साथ घातक हथियार सेल्फ लोडिंग राइफल भी बरामद की गई है।

मंगलवार 2 सितंबर की सुबह बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा व बीजापुर जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में गश्त पर निकली पुलिस टीम व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में मृत 9 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। साथ ही एसएलआर, 303 राइफल, 315 बोर बंदूक समेत भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक बैलाडीला पहाड़ी की तलहटी में पश्चिम बस्तर डिवीजन के 30-35 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। जिसके बाद लोहा गांव की तरफ से डीआरजी, बस्तर फाइटर, सीआरपीएफ यंग प्लाटून, सीआरपीएफ 111वीं बटालियन की अलग-अलग टुकड़ियों को सर्चिंग पर रवाना किया गया था। इसी दौरान पुरंगेल के जंगल मे नक्सलियों ने जवानों को आता देख गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बल की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। फिलहाल पुलिस पार्टियां वापस नहीं लौटी हैं। जिले में लंबे समय बाद फोर्स को इतनी बड़ी कामयाबी मिली है।एसपी गौरव राय प्रवेश रॉय के मुताबिक मंगलवार की सुबह 6.30 बजे से सुरक्षा बल व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से रुक–रुक कर गोलीबारी जारी रहने की सूचना है। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के मिलिट्री प्लाटून नंबर-2 के सदस्य होने की संभावना जताई जा रही है। सभी जवान सुरक्षित हैं। ज्ञात हो कि कुछ ही दिनों पहले नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा पर धुर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र में भी सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे। इस तरह बस्तर संभाग में लगातार नक्सलियों का सफाया हो रहा है। दूसरी तरफ संभाग के सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा जिलों में नक्सलियों के आत्मसमर्पण और गिरफ्तारियों का दौर भी लगातार जारी है।